UP News: मेरठ में सपा नेता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अज्ञात बदमाशों पर दर्ज कराया मुकदमा
Meerut Crime: सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अब्बास जैदी डर और खौफ की वजह से पलायन कर गए हैं. रंजिश में परिवार के दो लोगों की हत्या हो चुकी है. बदमाशों ने सपा नेता के घर पर फायरिंग से दहशत फैला दी.
UP Crime News: मेरठ (Meerut) के सरधना थाना इलाके का खिर्वा जलालपुर गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. सपा नेता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत फैल गई. सपा नेता के भाई गोलीबारी की घटना में बाल-बाल बच गए. उन्होंने घर में घुसकर जान बचाई. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कई खोखे बरामद किए हैं. .सपा नेता के पिता की तरफ से थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. अब्बास जैदी सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव हैं. खौफ और दहशत की वजह से उन्होंने गांव छोड़ दिया है.
खिर्वा जलालपुर गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा
गांव में अब्बास जैदी के पिता रहते हैं. उनका भाई अशरफ उर्फ सोनू गांव आया हुआ था. रात के वक्त सोनू कुत्ते को खाना खिला रहे होते हैं. तभी बाइक सवार दो बदमाश गोलियों की बारिश शुरू कर देते हैं. सपा नेता के भाई बचाने के लिए घर में घुस जाते हैं. हमलावरों की फायरिंग जारी रहती है. घर की दीवारों पर गोलियों के निशान देखे जा सकते हैं. घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए. सपा नेता अब्बास जैदी के पिता मुस्तफा हुसैन ने अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कराया है.
सपा नेता के परिवार में दो लोगों की हो चुकी है हत्या
सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अब्बास जैदी ने बताया कि पुरानी रंजिश में परिवार के दो लोगों की हत्या हो चुकी है. साल 2016 में चाचा रईस अब्बास उर्फ मुन्नी और साल 2022 में भाई हुमायूं अब्बास को बदमाश मौत के घाट उातर चुके हैं. दुश्मनों से परिवार को जान का डर है. इसलिए परिवार के कई लोग गांव से पलायन कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि परिवार से दुश्मनों का खतरा टला नहीं है.
सपा नेता अब्बास जैदी के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस दो एंगिल पर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश में गोलीबारी की गई या शरारती तत्वों का कारनामा हो सकता है. सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि अब्बास जैदी के परिवार की रंजिश चल रही है. दुश्मनी का इतिहास खंगाला जा रहा है. शरारत तत्वों की भूमिका के एंगल से जांच की जा रही है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.
UP News: नशे में धुत पड़ोसियों ने युवक को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, पुलिस ने कई लोग हिरासत में लिए