Meerut News: मेरठ में समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी रफीक अंसारी के रिश्तेदार के यहां बेखौफ बदमाशों ने धावा बोलकर पूरे परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर 50 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात को करीब 11 बदमाशों ने अंजाम दिया है. सबसे बड़ी बात ये है कि ये वारदात जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी से महज 100 कदम की दूरी पर हुई है. इस घटना के बाद से पूरे परिवार में खौफ और दहशत का माहौल है.


मेरठ के लोहिया नगर थाना इलाके की जाकिर कॉलोनी के 100 मीटर की दूरी पर उमर नगर में धागा कारोबारी शादाब रहते हैं. घर की बिल्डिंग में ही उनकी धागे की दुकान भी है. अचानक से दो युवक दुकान के भीतर दाखिल होते हैं और शादाब के बेटे अरहम से पूछताछ के बाद हथियार के बल पर अरहम को बंधक बनाकर गोली मारने की धमकी देते हैं और फिर अरहम को घर के भीतर ले जाते हैं. इसके बाद शादाब को भी बंधक बना लिया जाता है. 


बदमाशों ने पूरे परिवार को बनाया बंधक
दो बदमाशों के घर में दाखिल होने के बाद पीछे से कई और बदमाश भी आ धमकते हैं और फिर एक एक करके घर के भीतर आठ बदमाश दाखिल हो जाते हैं. इसके बाद दुकान का शटर गिरा दिया जाता है. बदमाशों ने शादाब की पत्नी शबाना, पिता मकसूद, मां सईदा, बेटी दीमिया और अलीजा, भाई शाह फैसल, उसकी पत्नी अरसी और दो बच्चों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया. वहीं सभी को कमरों में बंद कर दिया.


50 लाख से ज्यादा कीमत के जेवर और नकदी की चोरी
बदमाशों ने शाबाद से घर की अलमारियों की चाबी मांगी और जब उन्होंने देने से इंकार किया तो बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दे डाली. इसके बाद बदमाशों ने शादाब को साथ लेकर पूरा घर खंगाला और करीब 50 लाख से अधिक की सोने चांदी के जेवर, नकदी लूटकर ले गए. करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा बदमाश घर में रहे और घर का एक एक कोना खंगाला. बदमाशों को जब यकीन हो गया कि घर में रखा सारा सामान लूट लिया गया है तो फिर उन्होंने शादाब और परिवार को धमकी दी कि यदि पुलिस कार्रवाई की या मुंह खोला तो बच्चों को मार डालेंगे और डकैती को अंजाम देकर भाग निकले.


11 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
धागा व्यापारी के घर के भीतर आठ बदमाश थे और तीन बदमाश घर के बाहर खड़े रहे कि कोई दिक्कत होगी तो देख लेंगे. शादाब पूरी वारदात के बारे में वो ज्यादा कुछ नहीं बोल पा रहें हैं, लेकिन बस इतना कह रहे हैं बहुत डरावना मंजर था, जरा भी मुंह खोलते या कुछ करने की सोचते तो बदमाश गोली मार देते. इस डकैती की सूचना सबसे पहले शादाब ने अपने भाई हाजी महमूद की तो वो घर पहुंचे और परिवार के लोगों को बंधन मुक्त कराया. कुछ ही देर बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह भी पहुंच गए और परिवार के लोगों से पूछताछ की.


आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
धागा व्यापारी शादाबा सपा विधायक रफीक अंसारी के समधी के समधी हैं. सूचना मिलते ही सपा विधायक भी अपने रिश्तेदार के घर पहुंच गए और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह से फोन पर बात कर नाराजगी जताई और घटना के जल्द खुलासे की मांग की भी की. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस डकैती के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. एसपी सिटी का कहना है कि धागा व्यापारी के घर पर पर कुछ बदमाश घुसे थे और वो जेवर और नकदी लूटकर ले गए हैं. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें: UGC NET Exam Cancelled: वाराणसी में यूजीसी नेट परीक्षा हुई रद्द, परीक्षार्थियों ने जमकर किया प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला