SP ने फिल्मी स्टाइल में मारा छापा, अवैध तरीके से शराब परोसने पर कार्रवाई, 5 गिरफ्तार
मेरठ में अवैध तरीके से शराब परोसने वाले होटलों पर छापेमारी की गई है. मेरठ एसपी सूरज राय ने छापेमारी के लिए फिल्मी अंदाज अपनाया. छापेमारी के दौरान तीन होटलों को सीज कर दिया गया है.
मेरठ. पंचायत चुनाव से पहले यूपी में शराब की अवैध बिक्री हो रही है. पश्चिमी यूपी के मेरठ में भी शराब की अवैध बिक्री तेजी से हो रही है. शराब की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए मेरठ के एसपी ने होटलों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान तीन होटल अवैध तरीके से ग्राहकों को शराब परोसते दिखे. पुलिस ने इन तीन होटलों को सीज कर दिया. साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
एसपी सूरज राय का फिल्मी स्टाइल मेरठ के एसपी सूरज राय ने फिल्मी स्टाइल में छापेमारी की. सूरज राय खुद ही कस्टमर बनकर होटल पहुंचे. पीठ पर पिट्ठू बैग लादे एसपी कैंट सूरज राय को कोई भी पहचान नहीं पाया. इसी वजह से होटल में उन्हें आराम से शराब की बोतल उपलब्ध हो गई. जिसके बाद पुलिस ने होटलों पर छापेमारी कर दी. खास बात ये भी रही जब होटल पर लगाने को ताला नही मिला तो गेट पर हथकड़ी लगाकर ही उसे बंद करना पड़ा. एसपी ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. ये कार्रवाई रोडवेज स्टैंड के पास होटलों में हुई है.
एसी बॉक्स में छिपाई थी शराब की बोतलें छापेमारी में पुलिस को अवैध शराब के साथ-साथ कुछ लोग शराब पीते हुए भी मिले. छापे के दौरान पुलिस को एसी के बॉक्स के अंदर से शराब की बोतलें मिली. पुलिस ने अवैध शराब को बरामद किया और लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेते हुए तीन होटलों को सीज कर दिया. पुलिस का कहना है कि पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच इस तरह की शिकायतें मिली थी कि रोडवेज स्टैंड के आसपास के कुछ होटल अवैध तरीके से शराब की बिक्री कर रहे हैं. जिसके बाद एसपी कैंट छात्र का वेश धरकर खुद ही होटलों पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें: