Meerut News Today: दीपावली को लेकर मेरठ नगर निगम ने खास तैयारियां की हैं. मेरठ में दिन के साथ-साथ रात में भी सफाई कराई जा रही है और इसके लिए विशेष टीम ग्राउंड जीरो पर उतारा गया है. नगर निगम के कर्मचारी युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटे हुए हैं.


सफाई के साथ-साथ लोगों को पीने की पानी की किल्लत न हो उसके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। जिन वार्डो में लाइट बंद हैं उन्हें सही कराया जा रहा है. इन कार्यों की नगरायुक्त सौरभ गंगवार खुद मॉनिटरिंग कर रहें हैं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं.


3000 कर्मचारी सफाई में जुटे 
मेरठ नगर निगम में 90 वार्ड हैं और इन 90 वार्डों में दीपावली पर सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाए जा रहें हैं. मेरठ नगर निगम के पास करीब 3000 कर्मचारी हैं. ये सभी कर्मचारी रात दिन शहर में साफ सफाई के काम में जुट हुए हैं. मुख्य बाजारों में रात के वक्त नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की टीमें सफाई अभियान में जुटी हैं.


दिन में भी सफाई को लेकर नगर निगम ने पूरी ताकत झोंक दी है। मेरठ नगर निगम में करीब 600 से ज्यादा परमानेंट कर्मचारी हैं और 2415 आउटसोर्सिंग कर्मचारी हैं। इन्हीं कर्मचारियों को दिन और रात सफाई के लिए लगाया गया है. नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने चेतावनी दी है कि सफाई व्यवस्था चौपट मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.


मंदिरों, मुख्य चौराहों पर बनेगी रंगोली
दीपावली के मौके पर मंदिरों, शहर के प्रमुख चौराहों पर रंगोली बनाई जाएगी. नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने निर्देश दिए हैं कि सुबह सवेरे जब पब्लिक शहर की सड़कों पर निकले तो उन्हें रंगोली नजर आनी चाहिए। इनमें शहर के दो दर्जन से ज्यादा प्रमुख चौराहों को शामिल किया गया है।


इसके साथ ही सभी मंदिरों के बाहर भी रंगोली बनाई जाएगी। नगर निगम के कर्मचारियों को बाकायदा रंगोली की फोटो खींचकर ग्रुप पर डालनी होगी, जिससे तस्वीर साफ हो जाएगी कि रंगोली कितने बजे कहां-कहां बनीं और कहां पर काम देरी से हुआ है।


निगम की 1700 लाइट बदली जाएंगी
मेरठ के कई वार्ड ऐसे हैं कि जिनमें अंधेरा छाया हुआ है। वहां कई-कई एलईडी लाइटें खराब पड़ी हुई हैं और नगर निगम उन लाइटों को सही करा रहा है। करीब 1700 लाइटें लगाने के लिए 25 टीमें नगर निगम ने मैदान में उतारी हैं। कहां-कहां कितनी लाइटें लगीं हैं उसकी बाकायदा पार्षद से रिपोर्ट भी ली जा रही है। 


नगर निगम के पथ प्रकाश विभाग को काम इन सभी कामों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं और इसकी रिपोर्ट भी देने को कहा गया है. नगरायुक्त सौरभ गंगवार का कहना है कि अभी 1700 लाइटें मिलीं हैं, लेकिन ईईएसएल ने जो भी लाइटें लगाईं हैं और जो खराब हैं उनका पूरा ब्यौरा तैयार किया जा रहा है।


'पर्यावरण संरक्षण सबकी जिम्मेदारी'
हालिया कुछ दिनों से मेरठ के एयर क्वालिटी इंडेक्स की सेहत बिगड़ने लगी है और इसको लेकर नगर निगम ने अपने सभी वाटर इस्प्रींक्लर को सड़कों पर पानी के छिड़काव के लिए लगा तैनात किया है. नगरायुक्त मेरठ सौरभ गंगवार का कहना है कि पर्यावरण का संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है और हमें इस बात का ख्याल रखने की जरूरत है कि पर्यावरण को नुकसान न हो.


नगरायुक्त मेरठ सौरभ गंगवार ने लोगों से इको फ्रेंडली पटाखे जलाने और और पर्यावरण का विशेष ख्याल रखने की अपील की. नगरायुक्त का कहना है कि नगर निगम ने दीपावली के लिए जो सफाई का विशेष प्लान बनाया है उसकी खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूं और सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रहेंगी.


ये भी पढ़े: UPPRPB Answer Key जारी, फॉलो करें ये पांच स्टेप्स, यहां मिलेगी आपको कुंजी