मेरठ में बारिश के लिए शाही ईदगाह में हुई खास नमाज, दुआ में उठे हजारों हाथ
Meerut News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी रिकॉर्ड तोड रही है और हीट वेव से हर कोई परेशान है. फिलहाल इस भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
UP News: भीषण गर्मी से हाहाकार मचा है और आसमान से आग बरस रही है. इससे तभी राहत मिल सकती है कि जब बारिश हो जाए. बारिश के लिए आज मेरठ में नमाज-ए-इस्तिस्का हुई, जिसमें बारिश के लिए दुआ की गई. हजारों हाथ दुआ में उठे और दुआ मांगी गई कि बारिश हो जाए. नमाज के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए.
शाही ईदगाह में अता की गई नमाज-ए-इस्तिस्का
मेरठ के दिल्ली रोड शाही ईदगाह में नमाज-ए-इस्तिस्का अता की गई. कारी शाफीकुर्रहमान कासमी ने नमाज अता कराई. उन्होंने दुआ मांगी कि बारिश हो जाए और भीषण गर्मी के प्रकोप से निजात मिल जाए. पहले उन्होंने तकरीर की और फिर नमाज-ए-इस्तिस्का अता कराई और बारिश के दुआ मांगी गई. उन्होंने कहा कि गर्मी से हर कोई परेशान है, पशु-पक्षी, पेड़ पौधे और इंसान सभी परेशान हैं. बारिश हो जाए तो आसमान से बरसती आग से निजात मिल जाए.
बड़ी संख्या में पहुंचे थे अकीदतमंद
भीषण गर्मी रिकॉर्ड तोड रही है और हीट वेव से हर कोई परेशान है. फिलहाल इस भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. शाही ईदगाह में नमाज-ए-इस्तिस्का में बड़ी संख्या में अकीदतमंद पहुंचे थे. सभी ने बारिश के लिए दुआ की और शहर के आसपास के इलाकों से अकीदतमंद शाहिद ईदगाह में पहुंचे थे, बारिश के दुआ में हजारों हाथ उठे.
बारिश के लिए तरसे लोग
भीषण गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है और तेज हवाओं ने मामूली राहत जरूर दी है. लेकिन पूरी तरीके से राहत बारिश के बाद ही मिलेगी, अभी बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मेरठ के शाही ईदगाह में नमाज-ए-इस्तिस्का अता किए जाने के बाद उम्मीद जरूर की जाने लगी है कि जल्द ही बारिश हो सकती है, क्योंकि कहते हैं कि दुआ कभी खाली नहीं जाती और दुआ में हजारों हाथ उठे हैं कि बारिश हो जाए.
UP News: समर कैंप बेसिक शिक्षा विभाग ने किया स्थगित, 5 जून से 12 जून तक होने वाला था कार्यक्रम