UP News: मेरठ ने गोकशी रोकने में नाकाम सात पुलिसवालों पर एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बड़ी कार्यवाही की है. तीन दारोगा सहित सात पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया. एसएसपी के इस कड़े एक्शन से लापरवाह पुलिसवालों की नींद उड़ी हुई है. एसएसपी मेरठ डॉ विपिन ताडा लगातार लापरवाह पुलिसवालों के खिलाफ एक्शन ले रहें हैं.


मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस लापरवाही पर एसएसपी मेरठ डॉ विपिन ताडा ने कड़ी चेतावनी दी थी. बावजूद इसके लापरवाही नहीं रुकी और गोकशी की घटनाएं बढ़ी. एसएसपी विपिन ताडा ने सकौती चौकी के पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है. तीन दारोगा सहित सात पुलिसवालों पर निलंबित करने की कार्यवाही की गई है. जिन पुलिसवालों पर एक्शन हुआ है उनमें दारोगा अजीत सिंह, ट्रेनी दारोगा वरूण कुमार, ट्रेनी दारोगा सचिन बाबू, हेड कांस्टेबल अभिषेक कुमार, हेड कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल सद्दाम, कांस्टेबल प्रताप शामिल हैं.


गोकशों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले रही है पुलिस


मेरठ के देहात इलाकों में गोकशी की घटना रोकने के लिए लगातार पुलिस का एक्शन जारी है. कई थाना इलाकों में गोकशों से पुलिस की मुठभेड़ होती रहती है. आधा दर्जन से ज्यादा गोकशों से कुछ ही महीने में मुठभेड़ हुई है और गोवंश भी उनसे बरामद किए गए हैं. इतना सब कुछ होने के बावजूद दौराला थाना इलाके में गोकशों के हौंसले बुलंद हैं और घटनाएं बढ़ रही हैं. इस मामले में सकौती चौकी के स्टाफ की घोर लापरवाही मिलने पर एसएसपी ने  कड़ा एक्शन लिया.


SSP ने 7 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया बड़ा संदेश


मेरठ के एसएसपी डॉ विपिन ताडा सख्त कार्यवाही के लिए जाने जाते हैं. लापरवाही पर तुरंत कड़ा एक्शन लेते हैं. कई मामलों में उन्होंने लापरवाह पुलिसवालों पर बड़ी कार्रवाई की हैं. एसएसपी मेरठ डॉ विपिन ताडा का कहना है कि गोकशी रोकने में लापरवाही पर सकौती चौकी के 7 पुलिसवालों को निलंबित कर दिया है. उनका कहना कि लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पुलिसवाले काम में लापरवाही ना बरते और जिम्मेदारी से काम करें.


मदरसे में नकली नोट की छपाई और मिली ये खतरनाक दवाई, मौलाना की क्राइम कुंडली देख पुलिस भी हैरान