मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बड़े पैमाने पर यूपी पुलिस में तबादले हुए. यहां एसएसपी अजय साहनी ने जनपद में बड़े पैमाने पर तबादले किए. इसके तहत 20 थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर के तबादले किए गए हैं. ये सभी अधिकारी लंबे समय से एक ही थाने में तैनात थे.


इस दौरान एसएसपी ने आशुतोष कुमार को थाना नौचंदी से प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, सतीश कुमार को थाना अध्यक्ष मवाना से प्रभारी निरीक्षक परतापुर, आनंद प्रकाश मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना परतापुर को थाना परीक्षितगढ़, ऋषि पाल शर्मा निरीक्षक अपराध थाना सिविल लाइन को प्रभारी निरीक्षक थाना खरखोदा, अरविंद मोहन शर्मा को थाना खरखोदा से प्रभारी निरीक्षक थाना किठौर, उपेंद्र मलिक थानाध्यक्ष सरधना को थाना अध्यक्ष इंचौली में तैनात किया गया है.


इनका भी हुआ तबादला
वहीं, बृजेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना इंचोली को प्रभारी निरीक्षक थाना सरधना, किरण पाल सिंह प्रभारी अपराध शाखा को प्रभारी निरीक्षक थाना दौराला ,उप निरीक्षक दिनेश चंद्र को थानाध्यक्ष टीपी नगर से थानाध्यक्ष थाना सदर बाजार, तपेश्वर सागर को प्रभारी स्वाट टीम से प्रभारी निरीक्षक थाना कंकरखेड़ा भेजा गया है.


देखें और किसको कहां भेजा
इसी तरह विजय गुप्ता को थानाध्यक्ष सदर बाजार से थानाध्यक्ष टीपी नगर, प्रेमचंद शर्मा को प्रभारी निरीक्षक ए एच टी यू से प्रभारी निरीक्षक थाना मवाना, प्रमोद कुमार गौतम पीआरओ से प्रभारी निरीक्षक थाना मेडिकल, संजय वर्मा को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना नौचंदी, विजेंद्र पाल राणा को प्रभारी निरीक्षक थाना कंकरखेड़ा से प्रभारी निरीक्षक थाना गंगानगर, बृजेश कुमार शर्मा को प्रभारी निरीक्षक थाना गंगानगर से प्रभारी निरीक्षक ए एच टी यू, करतार सिंह को थानाध्यक्ष दौराला से थाना लिसाड़ी गेट की चौकी पिलोखड़ी का प्रभारी ,मिथुन दीक्षित को प्रभारी निरीक्षक थाना परीक्षितगढ़ से पुलिस लाइन ,देवेंद्र सिंह यादव को थानाध्यक्ष मेडिकल से पुलिस लाइन और थाना किठौर के प्रभारी निरीक्षक रोजन त्यागी का तबादला किया गया है.


ये भी पढ़ेंः


गाजियाबादः 7 महीनों बाद खुले स्कूल, जानिए रियलिटी चेक में क्या मिला

यूपीः इंचौली में जलती चिता पर गिरी श्मशान घाट की छत, मलबे से निकालनी पड़ी लाश