मेरठ. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी के मेरठ जिले में पुलिसकर्मियों को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया है. मेरठ पुलिस लाइन में मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने ये सम्मान दिया है. इस अवसर पर मेरठ के तेज तर्रार एसएसपी अजय साहनी को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ये पुरस्कार उन्हें आजमगढ़ मे डी-9 गैंग के सरगना और 50 हजार के इनामी बदमाश सुजीत सिंह उर्फ बुढ़वा को ढेर करने पर मिला. साथ ही उन्होंने आजमगढ़ और मेरठ में ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर बिगड़ती कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने का भी काम किया.
2017 में मारा गया था सुजीत सिंह उर्फ बुढ़वा
जिस बदमाश को आईपीएस अजय साहनी ने मुठभेड़ में ढेर किया था वो उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बने डी-9 गैंग का सरगना व 50 हजार का इनामी बदमाश सुजीत सिंह उर्फ बुढ़वा था. 2017 में मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गजहड़ा में उसे मार गिराया था. इस दौरान आजमगढ़ के एसएसपी अजय साहनी थे और इस मुठभेड़ में थाना प्रभारी मुबारकपुर व दो आरक्षी घायल हो गये थे.
पुलिस के चंगुल से भाग निकला था सुजीत
सुजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था और उसे रामपुर जेल में बंद कर दिया गया था. 11 अगस्त 2017 को रामपुर पुलिस उसे मऊ से पेशी कराकर वापस रामपुर ले जा रही थी. तभी आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बुढनपुर कस्बे में पुलिस को झांसा देकर वो भाग निकला. सुजीत सिंह के ऊपर विभिन्न जिलों में तीन दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज थें.
ये भी पढ़ें: