मेरठ में लापरवाही बरतने वाले तीन थाना प्रभारियों पर गिरी गाज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर SSP ने किया लाइन हाजिर
Meerut Crime News: मेरठ में हालिया दिनों कई घटनाएं चर्चा का विषय बनीं, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे. ऐसे में लापरवाही बरतने वाले थानेदारों के खिलाफ मेरठ SSP ने बड़ी कार्रवाई की है.
Meerut News Today: मेरठ एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने लापरवाही बरतने पर जिले के तीन थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया है. इस कार्रवाई से कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.
सबसे खास बात यह कि पुलिस कप्तान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये तीनों थानेदारों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. ऐसा पहली बार हुआ है कि जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये थानेदारों को फटकार लगाने के साथ उन पर कार्रवाई की गई. एसएसपी ने कई थाना क्षेत्रों में हो रही घटनाओं पर भी नाराजगी जताई है.
तीन थानों के प्रभारी लाइन हाजिर
मेरठ एसएसपी विपिन ताडा की गिनती सख्त अफसरों में होती है. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ वह हमेशा सख्त कार्रवाई करते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने तीन थानेदारों पर भी बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी विपिन ताडा ने परतापुर इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह, रोहटा थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार गौतम और भावनपुर थाना प्रभारी अजीत शाक्य को लाइन हाजिर कर दिया है.
इन तीनों थानेदारों की बड़ी लापरवाहियां सामने आई हैं. मेरठ एसएसपी विपिन ताडा की इस कार्रवाई से लापरवाह बरतने वाले पुलिस कर्मियों और अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई है. एसएसपी ने इस कार्रवाई के जरिये एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की है.
युवक की मौत के बाद बड़ी कार्रवाई
मेरठ के रोहटा थाना इलाके के बाडम गांव में मंदिर की भूमि बताकर मकान गिराने के मामले में एक युवक रोहित गिरी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. परिजन शव को लेकर मेरठ में डीएम ऑफिस पहुंच गए. शव को डीएम ऑफिस के बाहर रखकर हंगामा खड़ा कर दिया.उन्होंने रोहटा थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार गौतम पर कई गंभीर आरोप लगाए.
पीड़ित परिवार और ग्रामीणों के इस हंगामें ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी. इसके बाद रोहटा थाना प्रभारी की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे. इससे पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी और यह माना जा रहा था कि रोहटा थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार गौतम के खिलाफ महकमा बड़ी कार्रवाई कर सकता है, जिसके बाद उन्होंने लाइन हाजिर कर दिया गया.
भावनपुर में क्राइम बढ़ने पर गिरी गाज
इसी तरह मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में क्राइम रेट बढ़ने से एसएसपी नाराज दिखे. बीते दिनों यहां पर कुछ घरों पर फायरिंग और पथराव की घटना सामने आई थी. जयभीम नगर इलाके की दो वीडियो भी वायरल हुई थी, जिसके बाद भावनपुर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी थी. पुलिस के खिलाफ लोगों में नाराजगी बढ़ रही थी.
एक के बाद एक घटनाओं से एसएसपी विपिन ताडा नाराज हो गए. दबंगों की न तो गिरफ्तारी हुई और न घटनाओं का खुलासा हो रहा था. जय भीमनगर इलाके में गोविंदा के घर के बाहर जिस तरीके से आधा दर्जन बदमाशों ने फायरिंग कर पथराव किया, इससे इलाके में दहशत फैल गई थी. इसके बाद भावनपुर थाना प्रभारी अजीत शाक्य को भी एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया.
गुमराह करने पर लाइन हाजिर
परतापुर थाना इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह पर लगातार अधिकारियों को गुमराह करने के आरोप लग रहे थे. परतापुर थाना इलाके में भी कई घटनाएं हो चुकी थी, जिनमें से कोई का खुलासा नहीं हुआ है. इस संबंध में लगातार पुलिस कप्तान को शिकायत मिल रही थी.
इन शिकायतों के बाद एसएसपी विपिन ताडा ने इंस्पेक्टर परतापुर जितेन्द्र सिंह पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया. एसएसपी विपिन ताडा लगातार अफसरों के साथ दीपावली को देखते हुए निरीक्षण कर रहें हैं, लेकिन कुछ थानेदार लापरवाही बरत रहें हैं. इसलिए एसएसपी ने तीन थानेदारों पर कार्रवाई कर कड़ा संदेश देने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: UP ByPolls 2024: सपा के गढ़ में पूर्व कांग्रेस नेता पर दांव लगा सकती है BJP! जानें- कब तक हो सकता है टिकट का ऐलान