Meerut News: लोकसभा चुनाव के बाद मेरठ में पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पिछले कई दिनों से पुलिस थानों, चौकियों से मिल रही शिकायतों के बाद 37 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पुलिसकर्मियों को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद ये बड़ी कार्रवाई की है.
एसएसपी रोहित सजवाण की इस बड़ी कार्रवाई के बाद लापरवाह और दागी पुलिसकर्मियों की नींद उड़ी हुई है. इन सभी पुलिस कर्मियों को थाने से लाइन हाजिर कर दिया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है. जिन पुलिसकर्मियों को लाइन हाज़िर किया गया है इनमें तीन महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हैं.
एसएसपी की कार्रवाई से हड़कंप
जिन थानों पर कार्रवाई की गई है उनमें गंगानगर, इंचौली, सदर देहात, सरधना, सरूरपुर, थाना जानी, लिसाड़ी गेट, देहली गेट, लोहिया नगर, टीपी नगर, खरदौदा, हस्तिनापुर, परतापुर, ब्रह्मपुरी और किठौर थाने के कई पुलिसकर्मियों को लाइन हाज़िर किया गया है. इन थानों को लेकर काफी समय से एसएसपी को शिकायतें मिल रही थीं.
जिसके बाद सीओ से इन पुलिसकर्मियों को लेकर रिपोर्ट मांगी गई थी. इस रिपोर्ट के आधार पर ही ये कार्रवाई की गई है. अभी तक जिन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. उनमें गंगानगर थाना के विद्दू अली खान, नीतू, शील कुमार शामिल हैं. इनके अलावा थाना इंचौली के रोबिन, सदर देहात पेशी से शीतल, सरधना थाने से अरुण तरार,नवीन वशिष्ठ, सरूरपुर से अरुण कुमार, नवीन पाठक, जानी थाना से हरिओम सिंह, अनीश, दीपक कुमार और मीनू कुमारी को भी पुलिस लाइन भेजा गया है.
थाना लिसाड़ीगेट से विपिन कुमार, अरुण कुमार, मोहित कुमार, थाना देहलीगेट अभिषेक कुमार, लोहिया नगर से राजीव मलिक, रिंकू नागर, अभिमन्यु, सुनील, किठौर से योगेन्द्र पंवार, बिजेन्द्र सोलंकी, प्रवीण यादव, खरखौदा से विक्रम सिंह, सविता, मुंडाली थाने से ब्रह्मपाल, गौरव, टीपीनगर थाने से अनुज कुमार, ब्रह्मपुरी थाना के अनुज कुमार, जितेन्द्र तालान, पूजा, परतापुर थाना सफीक सैफी, शिवम सिंह व आरती और हस्तिनापुर से मुकेश गुर्जर को लाइन हाजिर किया गया है.