Meerut News: हाथ की ज्वैलरी के मामले में मेरठ का शहर सर्राफा बाजार एशिया का सबसे बड़ा बाजार है. धनतेरस पर इस बाजार में अरबों की धनवर्षा होगी. ऐसे में सर्राफा बाजार की सुरक्षा कैसी है इसे कैसे और बेहतर किया जा सके, इसके लिए प्रशासन की ओर से अभी से तैयारियां शुरू हो गईं हैं. इस क्रम में मेरठ के पुलिस कप्तान विपिन ताड़ा ने फोर्स के साथ बाज़ार का जायज़ा लिया और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. 


मेरठ के सर्राफा बाजार में धनतेरस से लेकर दीपावली तक खूब धनवर्षा होती है. इस दौरान यहां आसपास के जिलों से भी लोग सोना-चांदी खरीदने आते हैं. ऐसे में सुरक्षा में कोई चूक न रह जाए, इसी को लेकर मेरठ के पुलिस कप्तान अपने अफसरों के साथ सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए पहुंचे. यहाँ उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की स्थिति देखी और वहां तैनात गार्ड्स से भी मुलाकात की. 


एसएसपी विपिन ताडा ने बड़ी बारीकी से एक-एक गली में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सीसीटीवी कैमरों में कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है और सुरक्षा कहां-कहां कड़ी करनी है वो प्वाइंटस भी देखे. एसएसपी के साथ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा सहित कई थानों की फोर्स मौजूद थी.


सर्राफा बाजार में बढ़ाई सुरक्षा
मेरठ के सर्राफा बाजार के कारीगरों की कारीगरी के विदेशों में भी मुरीद हैं. हाथ से ज्वैलरी बनाने के मामले में यहां का कोई सानी नहीं है. एक से बढ़कर एक डिजाइन यहाँ बनाए जाता है. जिसकी वजह से ये एशिया का सबसे बड़ा बाजार है. यहां की सुरक्षा में कोई चूक न रह जाए इसको लेकर पुलिस ने खास प्लान बनाया है. 


सर्राफा बाजार की तरफ आने और जाने वाले रास्तों पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा. लगातार पुलिस यहां गश्त भी करती रहेगी. पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी. सीसीटीवी कैमरों से भी पैनी नजर रखी जाएगी. दिन ही नहीं बल्कि रात में भी गश्त बढ़ाने के निर्देश एसएसपी विपिन ताडा ने दे दिए हैं. धरतेरस से लेकर दीपावली तक यहां अचूक सुरक्षा रहेगी.


त्योहारों को लेकर प्रशासन अलर्ट
एसएसपी विपिन ताडा ने धनतेरस और दीपावली को लेकर देहली गेट थाना इलाके के घंटाघर, लाला का बाजार और सर्राफा बाजार का निरीक्षण किया. उन्होंने देहली गेट  इलाके में खासकर सर्राफा बाजार में सुरक्षा व्यवस्था देखी. एसएसपी ने अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की और साफ कह दिया है कि त्यौहार पर सुरक्षा और कड़ी कर दी जाए, कहीं कोई चूक मिली तो फिर कार्रवाई की जाएगी. 


सपा की बैठक में आपस में भिड़े विधायक और जिलाध्यक्ष, फिर जमकर हुई तू तू मैं मैं