मेरठ: एसटीएफ ने अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
मेरठ में एसटीएफ ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनसे भारी मात्रा में तमंचे व हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया.
मेरठ: मेरठ एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद अवैध हथियार बनाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से भारी तादाद में अवैध हथियार व हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया. ये गिरोह मेरठ एनसीआर ही नहीं बल्कि कई राज्यों में भी अवैध हथियारों की सप्लाई का कारोबार कर रहा था.
ये अवैध हथियार मेरठ एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद हथियार तस्करों से बरामद किये, जो अवैध हथियारों का कारोबार काफी समय से कर रहे थे. मेरठ एसटीएफ अब इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में लगी है, ताकि इस गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.
मेरठ एसटीएफ ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम रहीश मुल्ला पुत्र इब्राहिम निवासी किदवई नगर, ऊंचा पीर, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ, दूसरा आरोपी शमशाद पुत्र इश्तियाक नि0 सराय बहलीम, सब्जी वाली गली, थाना कोतवाली मेरठ के रूप में हुई. इनसे भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किये हैं.
भारी मात्रा में मिले अवैध हथियार
इनमें 3 पिस्टल 32 बोर, 2 रिवॉल्वर 32 बोर, 17 तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, 1 तमंचा 32 बोर बराम किये गये हैं. कुल 3 पिस्टल, 2 रिवाल्वर 19 तमंचे व पिस्टल व तमंचे बनाने की फैक्ट्री का सामान मिला है.
ये भी पढ़ें.
गोंडा: जालसाज ने अफसरों के फर्जी हस्ताक्षर से कर दिया मकान का आवंटन, विभाग में मचा हड़कंप