Meerut News: सावधान! कहीं आपके बच्चे हनी ट्रैप का शिकार तो नहीं हो रहे हैं. कहीं ऐसा तो नहीं कि वो हनी ट्रैप से तंग आकर खुदकुशी करने की तो नहीं सोच रहे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मेरठ में हनी ट्रैप तंग आकर 12वीं के छात्र ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. छात्र ने सुसाइड करने से पहले अपनी और मां और प्रेमिका को मैसेज भी किया था.


मेरठ के मेडिकल थाना इलाके की चाणक्यपुरी में रहने वाला गगन 12 वीं का छात्र था. उसके पिता देवेंद्र सीसीएसयू में कर्मचारी हैं. गगन अपने दोस्तों के साथ भावनपुर इलाके में लाइब्रेरी में पढ़ाई करने जाता था. शुक्रवार को लाइब्रेरी से लौटते वक्त उसके दोस्त व्रतिक और युवराज साथ थे. अचानक गगन भावनपुर थाना इलाके के गेसूपुर में एक ट्यूबवेल पर रुका और परेशान होकर रोने लगा. दोस्तों ने खूब समझाया लेकिन नहीं माना और बैग से तमंचा निकाला और कनपटी पर गोली मार ली. साथी युवराज गगन के सुसाइड करते ही भाग निकला और दूसरे दोस्त वर्तिक ने भागने के बजाय फोन करके पुलिस बुला ली. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के भेजा और तफ्तीश शुरू कर दी.


छात्र गगन से डेढ़ लाख हड़पे, एक लाख रुपए की और थी डिमांड
छात्र गगन कई महीने पहले हनी ट्रैप का शिकार हो गया था. बदनामी का डर दिखाकर गगन से कई खातों में डेढ़ लाख रुपए भी ट्रांसफर कराए गए थे.  हनी ट्रैप में गगन ऐसा फंसा कि फंसता चला गया. अब उससे दो दिन से एक लाख रुपए की और डिमांड की जा रही थी, इसी ब्लैकमेलिंग से वो बहुत तनाव में था. उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और बदनामी का डर दिखाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. पैसे जमा करने का दबाव बनाया जा रहा था. गगन इतना टूट गया कि आखिरकार आत्महत्या के सिवाय उसे कोई दूसरा रास्ता नहीं दिखा और तमंचे से गोली मारकर जीवन खत्म कर लिया.


गगन ने आत्महत्या से पहले अपनी मां को मैसेज किया था कि वो हनी ट्रैप का शिकार हो गया. सुसाइड के लिए उसके दोनों दोस्तो का कोई लेना देना देना नहीं है ये भी लिखा है. इसी के साथ ही गगन ने अपनी प्रेमिका को भी मैसेज किया कि मैं तुम्हे बहुत प्यार करता हूं, तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो, लेकिन हम अगले जन्म में एक बार फिर मिलेंगे.


गगन के मोबाइल से मिले वॉयस मैसेज, खाता नंबर
छात्र गगन के आत्महत्या मामले में भावनपुर थाना पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि गगन हनी ट्रैप का शिकार हो गया था जिससे परेशन होकर सुसाइड किया है. पुलिस और साइबर टीम मामले की जांच कर रही है. गगन के मोबाइल फोन से वॉयस मैसेज और जिन खातों में ब्लैकमेलरों ने रकम ट्रांसफर कराई इसका रिकॉर्ड भी मिला है. हम गहनता से जांच कर रहें हैं.


ये भी पढे़ं: Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव ने खूब बहाया पसीना, अब तक की 67 रैलियां, इनका मिला साथ