नो स्कूल, नो फीस: UP के मेरठ में फीस को लेकर सड़क पर उतरे छात्र, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की दी धमकी
यूपी के मेरठ जिले में छात्रों ने कोरोना काल में स्कूल-कॉलेज की फीस की डिमांड के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. उनका कहना है कि जब क्लास नहीं, तो फीस नहीं.
मेरठ, बलराम पांडेय: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में छात्र स्कूल की फीस को लेकर सड़क पर उतर आए हैं. जहां मंगलवार को मेरठ कमिश्नर कार्यालय के बाहर छात्रों ने हाथों में श्लोगन लिखी तख्तियों के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने 'नो स्कूल, नो फीस' के नारे लगाए. छात्रों का कहना कि जब स्कूल नहीं खुल रहे, तो फीस कैसी?
'जब क्लास नहीं, तो फीस नहीं'
मेरठ के कमिश्नर ऑफिस के बाहर दर्जनों छात्रों ने फीस को लेकर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. ढपली बजा-बजाकर नारे लगे. कहा कि जब क्लास नहीं, तो फीस नहीं. उनका कहना है कि प्रशासन गरीब छात्रों का भी ध्यान रखें. हम इस कोरोना काल में फीस कहां से लाएं.
अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठने की दी धमकी
गौरतलब है कि कोरोना काल के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं, लेकिन स्कूल-कॉलेज ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर फीस ले रहे हैं. छात्रों का कहना है कि ऑनलाइन क्लास के नाम पर फीस मांग रहे ठीक हैं, लेकिन ट्यूशन फीस में अन्य चार्ज फिर क्यों जोड़कर फीस मांग रहे हैं. छात्रों ने साफ कहा कि अगर प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानेगा, तो वो अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ जाएंगे.