मेरठ: एक तरफ जहां घरेलू सिलेंडर के दाम तेजी से आसमान छू रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ गैस की चोरी एक बड़ी समस्या है. सिलेंडर से गैस चोरी करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए मेरठ में इजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने अनोखा शोध किया है. इन छात्र-छात्राओं ने सिलेंडर का एक ऐसा मकैनिकल लॉक तैयार किया है जो कस्टमर के पास आने वाले ओटीपी से ही खुलेगा.
उपभोक्ता को होता है नुकसान
एक तरफ रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं तो दूसरी तरफ सिलेंडर से गैस चोरी की शिकायत अक्सर ही सुनने को मिलती है. घरेलू गैस की चोरी से नुकसान सीधे तौर पर उपभोक्ता को ही होता है. गैस चोरी के आरोपों पर कोई ठोस कार्रवाई भी नहीं होती है. कोई ऐसा घर नहीं जो इस समस्या से जूझता न हो. ऐसे में इस परेशानी को दूर करने की पहल मेरठ के कुछ छात्रों ने की है. मेरठ में एमआईईटी के छात्रों ने घरेलू गैस की चोरी पर लगाम लगाने के लिए एक सार्थक पहल की है.
गैस की चोरी रुक जाएगी
मेरठ इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने एंटी थेफ्ट एलपीजी स्मार्ट लॉक तैयार किया है. इसको सिलेंडर पर लगाने के बाद उपभोक्ता ही इसे खोल पाएंगे. दावा किया जा रहा है कि इससे गैस की चोरी रुक जाएगी. इस स्मार्ट लॉक को पेटेंट कराने की कवायद भी की जा रही है.
मोबाइल नंबर पर आएगा ओटीपी
शोध करने वाले स्टूडेंट्स अक्षिता, दीपांशु नितिन और उनके प्रोफेसर डॉक्टर अमित आहूजा ने बताया कि गैस फिलिंग स्टेशन में सिलेंडर पर बारकोड और एंटी थेफ्ट एलपीजी स्मार्ट लॉक लगाया जाएगा. डिलीवरी के समय डिलीवरी मैन को सिलेंडर पर अंकित बारकोड को स्कैन करना होगा. स्कैन करते ही उपभोक्ता के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. यही गैस सिलेंडर के स्मार्ट लॉक का पासवर्ड होगा. लॉक खोलने के बाद उपभोक्ता इसे डिलीवरी मैन को वापस कर देगा. ऐसी स्थिति में उपभोक्ता से पहले कोई भी सिलेंडर को नहीं खोल पाएगा और गैस चोरी की आशंका खत्म हो जाएगी.
हाईटेक है लॉक
इस शोध के लिए छात्रों को उत्तर प्रदेश कांउसिल आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी से फंड भी मिला है. संस्थान इसके उपयोग के लिए विभिन्न कंपनियों से संपर्क भी कर रहा है. इंडियन ऑयल के कर्मचारी गौरव गर्ग का कहना है कि गैस कम होने की शिकायतें यदा कदा मिलती रहती हैं. छात्रों की तरफ से जिस लॉक बारे में बताया जा रहा है, वो हाईटेक है. उन्होंने कहा कि इसके ट्रायल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
पीएम मोदी को मानते हैं प्रेरणास्रोत
इंजीनियरिंग के इन छात्र-छात्राओं का कहना है कि इस शोध के लिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेरणास्रोत मानते हैं. इनका कहना है कि पीएम मोदी लगातार डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया की बात करते हैं. ये शोध भी पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत मंत्र का ही परिणाम है. उम्मीद की जानी चाहिए कि इन छात्र-छात्राओं का ये अनूठा प्रयोग गैस चोरी रोकने में कामयाब होगा और उनका ये प्रयोग भी पेटेंट होगा.
ये भी पढ़ें: