मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वीडियो मेरठ के दौराला स्थित एक सरकारी इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है. वीडियो में टीचर कॉलेज के प्रिंसिपल की जमकर पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है. पिटाई करने वाले सहायक अध्यापक का नाम अमित कुमार है.
थाने में दी तहरीर
मारपीट की वजह तो अभी तक साफ नहीं हो पाई है. लेकिन, प्रिंसिपल महेंद्र सिंह की तरफ से मेरठ के थाना दौराला में तहरीर दी गई है. तहरीर में लिखा गया है कि वो इंटर कॉलेज दौराला में प्रिंसिपल हैं और कॉलेज के सहायक अध्यापक अमित कुमार ने उन पर जानलेवा हमला किया. तहरीर में इस बात की शिकायत भी की गई है कि सहायक अध्यापक ने प्रिंसिपल को अपमानित किया और गाली-गलौज भी की.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जानकारी के मुताबिक मारपीट के दौरान कॉलेज परिसर में मौजूद शिक्षकों ने बीच-बचाव कर प्रिंसिपल को सहायक अध्यापक के चुंगल से छुड़ाया. वहीं, कॉलेज परिसर में मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: