Meerut Encounter News: मेरठ में किशोरी से रेप के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को कल से उसकी तलाश थी. किशोरी से पहले गैंगरेप का भी आरोप लगा था लेकिन फिर मां की तरफ से दुष्कर्म की तहरीर दी गई थी. मामला काफी तूल पकड़ा हुआ है. हालांकि मेरठ पुलिस एक एक कदम फूंक फूंक कर रख रही है.


लोहिया नगर में किशोरी से रेप का मामला तूल पकड़ा हुआ है. पुलिस ने तालिब की मां जायदा को हिरासत में ले लिया था लेकिन तालिब की तलाश लगातार जारी थी. लोहिया नगर थाना पुलिस जुरानपुर फाटक के पास चेकिंग कर रही थी, कि तभी तालिब स्प्लेंडर बाइक पर आते हुए दिख गया. पुलिस ने रोका तो तालिब ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और भागने लगा. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो तालिब को एक गोली जा लगी. तालिब के पैर में गोली लगी. पुलिस के तालिब को गिरफ्तार कर लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया.


किशोरी को बहला फुसलाकर किया रेप
मामला मेरठ के लोहिया नगर थाना इलाके का है. यहां रहने वाली किशोरी को तालिब नाम का युवक बहला फुसलाकर ले गया था. किशोरी के मां बाप काम पर गए हुए थे. किशोरी मदरसे में पढ़ती है उसके बाद सिलाई सीखने भी जाती है. तालिब किशोरी को अपने चाचा के मकान पर ले गया और किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. किशोरी का पहले तो परिजनों को पता नहीं चला लेकिन काफी छानबीन के बाद जानकारी मिली कि किशोरी बदहवास हालत में खून से लथपथ तालिब के चाचा के मकान में है. परिजन पहुंचे तो ये देखकर परिजनों के पैरो के नीचे से जमीन निकल गई कि किशोरी के साथ रेप हुआ है. 


किशोरी की मां ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया दर्ज
किशोरी से गैंगरेप की कहानी ने मेरठ में हड़कंप मचा दिया था, लेकिन मामले में नया मोड़ तब आ गया कि जब किशोरी की मां ने तालिब के खिलाफ दुष्कर्म और उसकी मां जायदा के खिलाफ षड्यंत्र का आरोप लगाया था और गैंगरेप की बात से इंकार कर दिया.  किशोरी की मां ने तालिब और उसकी मां जायदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. किशोरी की मां ने आरोप लगाया कि मेरी बेटी के साथ तालिब ने अपने दूसरे मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया है. आरोप लगाया कि मेरी लड़की के कपड़े तालिब की मां ने बदले और फिर मेरे घर आकर जानकारी दी है कि तुम्हारी बेटी मेरे मकान में है. 


सपा नेता पीड़िता से मिलने पहुंचे मेडिकल 
मेरठ के लोहिया नगर के किशोरी के साथ हुई घटना पर अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया और सरकार को घेरा. वहीं सपा के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री राजपाल सिंह और पूर्व एमएलए योगेश वर्मा मेडिकल कॉलेज के पीड़िता से मुलाकात करने पहुंचे थे, लेकिन इलाज की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई. सपा के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री ने कहा कि घटना की चर्चा तो गैंगरेप की थी अब कहानी बदल गई है, उन्होंने आरोप लगाया कि मेडिकल रिपोर्ट भी बदली जा सकती है. वहीं सपा के पूर्व एमएलए योगेश वर्मा ने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.


मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
 मामला किशोरी से रेप का था तो पुलिस ने भी सख्त कार्यवाही करने में देर नहीं लगाई. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि जिस तालिब पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था उसे पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है, उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद हुआ है, तालिब की मां जायदा को षड्यंत्र रचने का आरोपी बनाया है गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में चार युवकों पर भी एक्शन लेंगे क्योंकि  इस दुष्कर्म की वारदात की जानकारी होने के बावजूद उन्होंने पुलिस को जानकारी नहीं दी, बल्कि मामले को छिपाने में जुटे हुए थे. 


ये भी पढ़ें: CM योगी,अखिलेश, मायावती, राहुल... मंगेश यादव एनकाउंटर मामले में अब तक किसने क्या कहा?