Meerut Theft News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में चोरी का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. यहां चोरों ने कड़ी मेहनत कर नाले से एक ज्वेलरी की दुकान में सेंध लगाई. इस दौरान चोरों को कुछ खास हाथ नहीं लग पाया. चोरों को मात्र 5 हजार रुपए नकद और 45 हजार रुपए के आर्टिफिशियल ज्वेलरी ही हाथ लगे. हालांकि, चोरों ने इस दौरान सेफ में रखे गए ज्वेलरी भी चुराने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे. इसके बाद चोर दुकान में सेंधमारी के लिए दुकानदार के नाम सॉरी लिखा लेटर छोड़कर चले गए.
चोरों ने ये लिखा लेटर में
सुबह के वक्त दुकान में चोरी की खबर मिलने के बाद जब ज्वेलर दीपक लोधी अपनी दुकान पर पहुंचा, तो देखा कि दुकान में सेफ पर चोरों की ओर से छोड़ा गया एक नोट पड़ा है. इस पत्र में चोरों ने लिखा था कि हम चुन्नू-मुन्नू सुरंग चोर गिरोह के हैं. हम आपकी दुकान में चोरी करने में सफल नहीं हो सके, इसके लिए सॉरी. चोरों ने आगे लिखा, 'हमें अपना नाम कमाना है, कुछ सामान लेकर नहीं जा रहे हैं'. खास बात ये है कि चोरों ने ये बातें अंग्रेजी में लिखी थी.
टेलीकॉम की दुकान से 3 लाख का सामान किया पार
ज्वेलरी की दुकान में चोर जहां सुरंग लगाने के बाद भी कुछ हासिल नहीं कर पाए. वहीं, पूठा रोड पर प्रवीण सरगम टेलीकॉम की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग तीन लाख का माल पार कर दिया. सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचा तो शटर के ताले टूटे हुए थे. इसके साथ ही दस हजार रुपये नगदी, कंप्यूटर, दो लैपटॉप, एलसीडी, इंवर्टर बैटरा और डाटा केबल गायब था. दुकानदार ने बताया कि गायब समान की कीमत लगभग तीन लाख रुपए हैं.
पुलिस के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा
इसके बाद चोरी की इन दोनों वारदातों की सूचना दुकानदारों ने पुलिस को दी. वहीं, चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, चोरी की इस वारदात के बाद शहर के व्यापारियों ने काफी हंगामा किया. व्यापारियों ने इन मामलों में जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं, सेंधमारी के शिकार हुए दीपक ज्वेलर्स के ऑनर दीपक लोधी ने बताया कि उनकी दुकान में चोरी की ये चौथी वारदात है. उन्होंने बताया कि इससे पहले की वारदातों का पुलिस अभी तक खुलासा नही कर पाई है. इस बार कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने अपनी दुकान बंद करने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ेंः Ayodhya News: राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 10 बजे तक का दिया समय