Meerut News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) से चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. चोरों ने बड़े शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. मेरठ में देहरादून बाईपास स्थित रिसोर्ट में चल रही शादी समारोह में नोटों व ज्वैलरी से भरा बैग चोरी करने वाले चोर सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. 


दूल्हा-दुल्हन के साथ स्टेज पर किया डांस 
पुलिस जांच में सामने आया है कि चारों चोर शादी में काफी देर तक शामिल रहे. इतना ही नहीं बदमाशों ने दूल्हा और दुल्हन के साथ डांस भी किया और स्टेज पर फोटो खिंचवाई. फिर मौका पाते ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. शादी समारोह के दौरान इस तरीके से पैसों से भरा बैग पार हो जाने से रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया. 


सीसीटीवी में कैद हुई वारदात 
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के मेफेयर स्टेट कॉलोनी निवासी रेस्टोरेंट कारोबारी प्रवीण मित्तल के बेटे शिवम मित्तल की शादी इंस्पेक्टर तेजवीर सिंह यादव की बेटी के साथ तय हुई थी. शनिवार रात 12 बजे प्रवीण मित्तल के पास से नोटों व ज्वैलरी से भरा बैग रिसोर्ट से चोरी हो गया था. इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी में चार युवक कैद हो गए हैं.


आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस 
समारोह शनिवार को यू एंड वी रिसोर्ट में रखा गया था. कार्यक्रम में चोरों ने डीजे पर जमकर डांस किया. चारों युवक काफी देर तक शादी समारोह में शामिल रहे. पुलिस के अनुसार चोर पूरे मामले की रेकी करते रहे. देखते रहे कि नोटों से भरा बैग किसके पास है. इसके बाद चोरी की और आसानी से फरार हो गए. चोर एक नई कार में सवार होकर पहुंचे थे. बहरहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज आरोपी चोरों की तलाश में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Accident: 'एक बार बेटा सुरंग से बाहर आ जाए, फिर उसे कभी यहां नहीं भेजूंगा', बोले श्रमिक के पिता