UP News: कांवड़ियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर मेरठ में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक वन वे हो गया है. बदली ट्रैफिक व्यवस्था के मुताबिक मेरठ से हरिद्वार जानेवाले वाहन एक ही लेन में चलेंगे. सिर्फ पुलिस की तरफ से जारी वाहनों को छूट रहेगी. नेशनल हाईवे-58 को पहले ही मुजफ्फरनगर में बंद कर दिया गया है. हाईवे पर कांवड़ियों का जत्था उमड़ने लगा है. पवित्र गंगा जल लेकर हरिद्वार से हजारों कांवड़िए वापस मंजिल को लौट रहे हैं. मेरठ से आनेवाले वाहन बाएं तरफ चलेंगे और दाहिनी तरफ हरिद्वार से आनेवाले कांवड़ियों का जत्था चलेगा.


मेरठ में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक वन वे


शनिवार सुबह पांच बजे से मेरठ में हरिद्वार जाने वाले वाहनों के लिए वन वे किया गया है. मेरठ से हरिद्वार जाने वाले वाहन वाया मवाना, रामराज, देवबंद मार्ग होते हुए जाएंगे. भारी वाहनों को शहर में एंट्री की इजाजत नहीं होगी. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि भारी वाहनों को शहर के बाद रोक दिया जाएगा. प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर के वाहनों को हापुड़ बुलंदशहर बाईपास और हापुड़ किठौड़ मार्ग से गुजारा जाएगा. हरिद्वार और देहरादून जानेवाले वाहन मीरापुर वायरा गंगा बैराज, बिजनौर और नजीबाबाद से होकर जाएंगे.


कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए हुआ फैसला


कावंड़ियों का आवागमन सुलभ बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था करने में जुटी है. बता दें कि मेरठ प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है. 10 से 16 जुलाई तक स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फरमान संचालकों और प्रधानाचार्यों को सुना दिया गया है. ट्रैफिक सुचारू होने के बाद 17 जुलाई से स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो सकेगी. वर्तमान में 9 जुलाई तक स्कूल और कॉलेजों को खुला रखा जाएगा. फिलहाल ट्रैफिक के वन वे होने से सड़क पर जाम की स्थिति देखने को मिल सकती है. 


Hapur: 'फटी जींस, छोटे कपड़े पहनने वाले मंदिर के बाहर रहें', यूपी के इस मंदिर में भी लागू हुआ ड्रेस कोड