UP News: माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी (Gulab Devi) शनिवार को मेरठ (Meerut) जिले के दौरे पर पहुंचीं. उन्होंने इस दौरे पर मदरसों (Madrassa) को लेकर बड़ा बयान दिया. मदरसों में पढ़ाई का समय एक घंटा बढ़ाए जाने को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा किए जा रहे विरोध पर उन्होंने तीखा प्रतिक्रिया दी. गुलाब देवी ने कहा कि व्यवस्था किसी की सुविधा के हिसाब से नहीं चलेगी.


नई नीति के तहत बदला मदरसों का समय


सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि प्रदेश सरकार यूपी में बेहतर चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता पर लेकर चल रही है. जिसके चलते शिक्षा के क्षेत्र में कई सुधार किए जा रहे हैं. इसी वजह से मदरसों में पढ़ाई का समय एक घंटा बढ़ाया गया है. नई नीति के तहत अब मदरसों में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक छात्रों को पढ़ाया जाएगा. वहीं, इस मामले में मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा किए जा रहे विरोध पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. गुलाब देवी ने कहा कि व्यवस्था किसी भी व्यक्ति की सुविधा के हिसाब से नहीं चलेगी.

 


 

सरकार के हिसाब से चलेगा शैक्षणिक सत्र - गुलाब देवी

 

गुलाब देवी ने कहा कि शैक्षणिक सत्र को शासन के हिसाब से चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 75 वर्ष से पुराने हो चुके यूपी के राजकीय इंटर कॉलेजों में से कई की हालत जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है. जिनके उद्धार के लिए अलंकार योजना के तहत ऐसे सभी कॉलेजों को बजट जारी किया जा रहा है. इन सभी के निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर नजर रखी जा रही है. गुलाब देवी ने जल्द से जल्द यूपी के सभी इंटर कॉलेजों की तस्वीर बदल दिए जाने का दावा किया.

 

ये भी पढ़ें -