Delhi Meerut Expressway: उत्तर प्रदेश में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्थित काशी टोल प्लाजा पर टोल को लेकर हुए विवाद में कार चालक महिला टोल कर्मी पर कार चढ़ा दी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई है. महिला कर्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसे कई चोटें आई हैं. इस घटना का सीसीटीवी फ़ुटेज भी सामने आया है जिसमें कार चालक महिला कर्मी को रौंदते हुए आगे बढ़ता दिख रहा है.
ये घटना सोमवार दोपहर की है जब परतापुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले काशी टोल प्लाजा पर दिल्ली की ओर एक स्विफ्ट कार आई. कार पर फास्ट टैग नहीं था, जिसके बाद महिला टोल कर्मी ने कार चालक से टोल मांगा. लेकिन, कार चालक इस बात को लेकर बहस करने लगा.
महिला टोल कर्मी पर चढ़ाई कार
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला टोल कर्मी कार चालक से बात कर रही है और दूसरी महिला कर्मी मुनीषा चौधरी कार के बोनट के सामने खड़ी है. दोनों के बीच टोल को लेकर बहस होती है इसी बीच कार चालक तेजी से आगे कार को बढ़ा देता है. एक और कर्मचारी उसे रोकने की कोशिश करता है लेकिन वो बिना सोचे-समझे कार की स्पीड बढ़ा देता है और महिला टोलकर्मी को रौंदते हुए फरार हो गया.
इस घटना में महिला कर्मी का खासी चोटें आई है. उसे इलाज के लिए सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. महिला कर्मी की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है. टोल प्रशासन की ओर से इस मामले में शिकायत दर्ज करा दी गई है. पुलिस सीसीटीवी के ज़रिए कार की तलाश में जुट गई है.
इस मामले पर काशी टोल प्लाज़ा के मैनेजर अनिल शर्मा ने कहा, आज हमारे काशी टोल प्लाजा पर एक जघन्य अपराध की घटना हुई है, जहां दिल्ली की ओर से आ रही एक गाड़ी पांच नंबर बूथ पर आई. जब स्टाफ ने उससे टोल मांगा तो उन्होंने अभद्रता की और एकदम से स्टाफ़ कर्मी पर गाड़ी चढ़ा दी और भाग गई. इस हादसे में हमारी महिला स्टाफ गंभीर रूप से घायल है.
उन्होंने कहा ये घटना बहुत गंभीर घटना है. उस पर जानलेवा हमला किया गया मैं प्रशासन से अनुरोध करूंगा कि इस मामले में सख़्ती से एक्शन लिया जाए और आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए. ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो सके.