मेरठ में टोलकर्मियों को टोल मांगना पड़ा भारी, दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और की तोड़फोड़
Meerut News: मेरठ में मवाना थाना इलाके के पास टोल मांगने पर विवाद खड़ा हो गया. काफी हंगामा हुआ और कार सवार चले गए. करीब एक घंटे के बाद कई गाड़ियों में सवार होकर आए और टोलकर्मियों के साथ मारपीट की.
![मेरठ में टोलकर्मियों को टोल मांगना पड़ा भारी, दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और की तोड़फोड़ Meerut toll workers beaten by Bullies at toll plaza miscreants beat and vandalized toll ann मेरठ में टोलकर्मियों को टोल मांगना पड़ा भारी, दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और की तोड़फोड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/3d06fb619fdcf2a3bd38633f64253c941723642025567664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: मेरठ में पौड़ी हाइवे पर टोल मांगना टोल कर्मियों को भारी पड़ गया. दबंगों ने टोल में तोड़फोड़ कर डाली और टोलकर्मियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा. कई टोलकर्मियों ने भागकर जान बचाई. दबंग फायरिंग करते हुए भाग निकले. टोलकर्मी बेहद दहशत में हैं और उन्हें डर है कि कहीं दबंग दोबारा हमला न कर दें.
मामला मेरठ के मवाना थाना इलाके के मेरठ पौड़ी जावे पर भैसा गांव के नजदीक टोल का है. रात 10 बजे मेरठ की ओर से आ रही बोलेरो गाड़ी टोल कर रुकी और जब टोल कर्मियों ने टोल मांगा तो विवाद खड़ा हो गया. काफी हंगामा हुआ और बोलेरो कार सवार वहां से चले गए. करीब एक घंटे बाद कई गाड़ियों में सवार होकर कई लोग लाठी डंडे लेकर पहुंचे और वहां तोड़फोड़ कर डाली. जो भी मिला उसे दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया. आरोप है कि दबंगों ने फायरिंग भी की.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना, दो टोलकर्मी हुए घायल
दबंगों ने टोल पर जो भी मिला उसे पीटना शुरू कर दिया. काफी देर तक दबंगों का टोल पर कब्जा रहा. ये पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस हमले में टोलकर्मी सौरभ और प्रशांत घायल हो गए, जबकि बाकी ने भागकर और खेतों में छिपकर जान बचाई. जिस वक्त दबंग टोल वालों को पीट रहे थे उस समय टोल फ्री हो गया. जैसे तैसे पुलिस को सूचना दी गई और जब तक पुलिस मौके पर पहुंची दबंग भाग चुके थे.
आसपास के गांव के हो सकते हैं मारपीट करने वाले दबंग
टोल मांगने को लेकर मेरठ पौड़ी हाइवे पर मारपीट करने वाले और दबंगई दिखाने वाले दबंग आसपास के गांव के हो सकते हैं, क्योंकि जब टोल पर कहासुनी हुई तो वो शांत होकर चले गए और कुछ देर बाद कई गाड़ियों में अपने और साथियों को साथ लेकर हमला किया. इससे साफ हो जाता है कि दबंग आसपास के ही किसी गांव के थे और वो दबंगई दिखाकर टोल नहीं देना चाहते थे. इतनी जल्दी कई गाड़ियों में सवार होकर आना आसपास से संभव हो सकता है.
एसपी देहात ने कहा कि सख्त एक्शन लेंगे
टोल पर लगे सीसीटीवी में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना कैद हो गई है. टोल के मैनेजर भूपेंद्र सिरोही की तरफ से मवाना थाने में मुकद्दमा दर्ज करा दिया गया है. एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर लिया है और हम सख्त एक्शन लेंगे.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में राम पथ से लाइट चोरी होने की घटना पर भड़के अवधेश प्रसाद, जानें क्या बोले सपा सांसद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)