मेरठ, एबीपी गंगा। अब पर्यटन विभाग हस्तिनापुर के गांव को विकसित करने की योजनाएं बना रहा है. आने वाले दिनों में अब हस्तिनापुर में ऐसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. जिसेस पर्यटकों को कोई परेशानी न हो. साथ ही टूरिस्ट यहां आने के लिए आकर्षित हों.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में नोएडा में फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया. उन्होंने फिल्म सिटी की घोषणा करते हुए ऐतिहासिक हस्तिनापुर का भी जिक्र किया. ये भी कहा गया कि अब यहां फिल्म शूटिंग प्वाइंट बनाया जाएगा. अब पर्यटन विभाग मिशन हस्तिनापुर को लेकर जुट गया है.


नए सिरे से होगा जीर्णोद्धार 
अब पर्यटन विभाग नए सिरे से हस्तिनापुर स्थित द्रोपदी मंदिर कर्ण मंदिर पाण्डव मंदिर गांधारी तालाब के के जीर्णोद्धार में जुट गया है. क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी का कहना है कि इस क्षेत्र के विकास के लिए इंटीग्रेटेड डेवलेपमेंट प्लान तैयार हो गया है. और बहुत जल्द अब हस्तिनापुर की सूरत बदली बदली नज़र आएगी.


पर्यटन स्थलों का भी होगा विकास
यही नहीं क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी का कहना है कि न सिर्फ प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का जीर्णोद्धार होगा बल्कि अब हस्तिनापुर के गांव गांव में अब विकास की गंगा बहेगी. गांव में मौजूद पर्यटन स्थलों को भी विकसित किया जाएगा. इस बार 27 सितम्बर को वर्ल्ड टूरिज़्म डे का थीम भी टूरिज़्म और रुरल डेवलेपमेंट रखा गया है.


ये भी पढ़ेंः


अयोध्याः सिरे नहीं चढ़ पा रही राम प्रतिमा लगाने की योजना, किसान नहीं दे रहे जमीन

रामपुरः आजम खान का करीबी हैड कॉन्टेबल धर्मेंद्र चौहान गिरफ्तार, सरेंडर करने पहुंचा था अदालत