Meerut News: मेरठ में आवारा पशुओं ने किसानों की रातों की नींद उड़ा रखी है. किसानों की खून पसीने की कमाई को आवारा पशु बर्बाद कर रहें हैं. आवारा पशुओं से सरधना इलाके के किसान इतने परेशान हुए कि पशुओं को लेकर सरधना नगर पालिका पहुंच गए और बाहर से गेट भी लगा दिया, और उन्हें वहां बांध दिया. किसानों ने वहां जमकर हंगामा भी किया और चेतावनी दे डाली कि अब बाकी सरकारी विभागों में भी इन पशुओं को बांध देंगे.


आवारा पशुओं से परेशान किसानों के गुस्से को शायद सरधना नगर पालिका के अधिकारी भांप नहीं पाए. अचानक से किसानों की तेज आवाज और दर्जनों पशुओं के नगर पालिका में आते ही अफरा-तफरी मच गई. किसानों ने नगर पालिका के गेट के बाहर डेरा डाल दिया और पशुओं को लाठी डंडों से हांककर अंदर ले गए. नगर पालिका के अधिकारियों से किसानों की नोकझोंक भी हुई. किसानों ने कहा कि हमारी दिक्कत नहीं दिखाई देती, आवारा पशुओं के आते ही कुछ ही देर में सबको दिक्कत हो गई.


आवारा पशुओं के हैं कई झुण्ड
भले ही आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजने के आदेश हो, लेकिन बावजूद इसके अभी भी तमाम ऐसे गांव हैं कि जहां आवारा पशु किसानों की दिक्कत बढ़ा रहें हैं. किसान पहरा भी देते हैं, लेकिन नजर बचते ही आवारा पशुओं का झुंड खेतों में पहुंचकर फसल को चट कर जाता है. सरधना के महादेव गांव, कालंद चुंगी, नगला ऑर्डर के किसान ज्यादा परेशान हैं, क्योंकि बार बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है और इससे किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है.


'बर्बाद फसलों का हर्जाना चाहिए'
जिन किसानों की फसल इन आवारा पशुओं ने बर्बाद की है, वो हर्जाने की बात कर रहें हैं. किसान जगबीर का कहना है कि उन्होंने 11 बीघा जमीन में गेहूं की फसल की बुआई की थी. जिसमें से आधी आवारा पशुओं ने बर्बाद कर डाली. किसान वीरपाल बोले हमारी गन्ने की फसल को भी आवारा पशुओं ने झुंडों ने तहस नहस कर दिया. किसान रविन्द्र का कहना है कि गेहूं की फसल बोना अब मुश्किल हो गया है. दावा किया जाता है, लेकिन हकीकत में आवारा पशुओं को पकड़ने में नगर पालिका अधिकारी दिलचस्पी नहीं दिखाते.


ये भी पढ़ें: Meerut News: मेरठ में पुलिस को थाने के गेट पर डालना पड़ा ताला, ट्रैक्टर लेकर गिरफ्तारी देने पहुंचे किसान