मेरठ। कोरोना वायरस ने पूरे उत्तर प्रदेश में कहर मचा रखा है. कोरोना की वजह से लॉकडाउन चल रहा है और ऐसे में मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां नवजात जुड़वे बच्चे का नाम उनके माता-पिता ने क्वारंटीन और सैनिटाइजर रख दिया है. मेरठ के मोदीपुरम क्षेत्र में पबरसा गांव निवासी एक महिला ने शनिवार को निजी अस्पताल में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया.


दरअसल धर्मेंद्र कुमार की पत्नी रेनु का पल्लवपुरम स्थित एक महिला डॉक्टर की निगरानी में इलाज चल रहा था. शनिवार को प्रसव पीड़ा होने के बाद धर्मेंद्र ने महिला चिकित्सक से बात की, लेकिन कोरोना वायरस की आशंका के चलते महिला डॉक्टर ने प्रसव कराने से इन्कार कर दिया. ऐसे में दूसरी महिला डॉक्टर से बात की गई तो वो तैयार हो गईं.


धर्मेंद्र ने पत्नी को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला ने दो स्वस्थ बेटों को जन्म दिया. धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपने दोनों बेटों का नाम क्वारंटीन और सैनिटाइजर रखा है. गांव में जब इसकी जानकारी हुई तो ऐसा नाम सुनकर कई लोगों को अचरज हुआ, लेकिन इस बीच लोग प्रसन्न भी नजर आए.



नवजात बच्चों के माता-पिता का कहना है कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. बीमार लोगों को क्वारंटीन सेंटरों में भेजकर ठीक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति जागरूकता में भाग लेते हुए बच्चों का नाम सैनिटाइजर और क्वारंटीन रखा है. एक महीने पहले सहारनपुर में भी एक निजी अस्पताल में बच्चे का नाम सैनिटाइजर रखा गया था.