UP Assembly Election 2022: 10 फरवरी को होने वाले मतदान में वोटरों को जागरूक करने के लिए प्रशासन तमाम तरह की कोशिशों में जुटा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मेरा शहर मेरी पहल और पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कमिश्नरी चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जहां सड़क से गुजरते लोगों से हस्ताक्षर कराते हुए पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के पदाधिकारी पीयूष गोयल और आयुष गोयल ने अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की शपथ दिलाई. इस मौके पर कमिश्नर सुरेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.


दिव्यांग होने के बावजूद समाज को करते हैं जागरूक


गौरतलब है कि पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के पदाधिकारी पीयूष और आयुष गोयल दिव्यांग होने के बावजूद समाज को जागरूक करने के लिए कई तरह के प्रयास करते रहते हैं. इसी कड़ी में मेरा शहर मेरी पहल संस्था के साथ आज पीयूष और आयुष गोयल ने कमिश्नरी चौराहे पर मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया. कमिश्नर सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान कई समाजसेवी संगठन और अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारियों ने सड़क से गुजरते लोगों से एक वॉल पर हस्ताक्षर कराते हुए उन्हें अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का संकल्प दिलाया.


मतदान करने के लिए किया जागरूक


आयुष गोयल ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जब वह दिव्यांग होकर इस हालत में भी लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क पर उतर रहे हैं तो जो व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ है वह अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मतदान अवश्य करें. जिससे प्रदेश में स्वस्थ लोकतंत्र की सरकार बन सके. 


मतदान को समझें अपनी जिम्मेदारी


कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले चुनाव में मेरठ मंडल में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा था. जिसे इस बार 80 प्रतिशत से अधिक तक पहुंचाने के लिए प्रशासन लगातार कोशिशों में जुटा है. इसी क्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तमाम तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत आज यह हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है. जिसमें लोगों को बताया गया है कि वह मतदान को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए वोट जरूर करें. मतदान के दिन को अवकाश का दिन समझ कर घर में छुट्टी एंजॉय करने की भूल ना करें. उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में अगले कुछ दिन और तमाम तरह के जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


Udham Singh Nagar: उधमसिंह नगर जिले में ऑटो चालक की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार


UP Election 2022: 'लॉकडाउन, नोटबंदी के चलते बंद होने की कगार पर पहुंचे उद्योग', प्रियंका गांधी का सरकार पर निशाना