UP: बच्चों के झगड़े को लेकर भिड़े दो पक्ष, गोली लगने से एक की मौत, आरोपी गांव से फरार
इस मामले में अभी किसी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है लेकिन पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिये दबिश दे रही है. आरोपी पक्ष के लोग गांव से फरार हैं.
![UP: बच्चों के झगड़े को लेकर भिड़े दो पक्ष, गोली लगने से एक की मौत, आरोपी गांव से फरार Meerut: Two sides clashed over children's quarrel, one died due to bullet injuries UP: बच्चों के झगड़े को लेकर भिड़े दो पक्ष, गोली लगने से एक की मौत, आरोपी गांव से फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/12/b5893dede78a708d601dc19ccca69f2d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के खरखौदा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर हाजीपुर गांव में रहने वाले राशिद और कल्लू पड़ोसी है और सुबह राशिद के छोटे भाई और आरोपी कल्लू के बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. उन्होंने बताया कि इसी दौरान दोनों के परिवार के लोग वहां पहुंच गए और विवाद ने हिंसक रूप से लिया.
ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे पर पथराव किया गया और गोलीबारी की गई. इसी दौरान एक गोली राशिद (28) के सीने में लगी. सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल राशिद को अस्पताल ले कर गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है.
अभी किसी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है
राशिद पक्ष ने कल्लू पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है और घटना के बाद से ही आरोपी पक्ष के लोग गांव से फरार हैं. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना के दौरान गोलीबारी हुई है या नहीं इसकी पुष्टि की जा रही है, ग्रामीण हालांकि गोलीबारी की बात कह रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी किसी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है लेकिन पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिये दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें:
Explained: राम मंदिर की जमीन खरीद में चपत, 5 मिनट 5 सेकेंड में 2 करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ की हो गई
Ayodhya Land Scam: अयोध्या राम मंदिर की जमीन खरीद में बड़े घोटाले का आरोप, चंद मिनटों में ही 2 से 18 करोड़ हुई कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)