UP Assembly Election 2022: मेरठ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला किया. स्मृति ईरानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने 38 आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को टिकट दिया है. वहीं महिलाओं के प्रति अपराधों को लेकर मुलायम सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बदला लेने का बयान देने वालों को जनता सबक सिखाएगी. भगवान का अस्तित्व न मानने वाले आज मंदिर मंदिर जाकर गुहार लगा रहे हैं.


संकट आया तो ये लोग दिखाई नहीं पड़े-स्मृति
केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि अकेले मेरठ में मैं कह सकती हूं कि करीब 21 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. बीजेपी का एक एक कार्यकर्ता ऐसे संकट के समय में लोगों के बीच रहा. वो लोग जो देश से ज्यादा विदेश में रहते हैं जब संकट आया तो अपने संसदीय क्षेत्र में भी नहीं दिखाई पड़े. उस समय हमारे मुख्यमंत्री घर-घर जाकर लोगों से उनका हाल पूछ रहे थे.


महिला सुरक्षा के लिए वोट दीजिए-स्मृति
स्मृति ईरानी ने कहा, इस चुनाव में मात्र एक उम्मीदवार नहीं लड़ रहा है बल्कि बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता लड़ रहा है. चुनाव में एक पार्टी कहती है कि चुन चुन कर बदला लेंगे. ये वही पश्चिम है जहां एक भाई अपनी बहन की इज्जत बचाने के लिए अर्थी पर लेट गया लेकिन आज यूपी के लोग ये जानते हैं कि किसी ने कानून हाथ में लिया तो योगी की सरकार है. ये बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि वोट देना है तो महिला सुरक्षा के लिए दीजिये. अगर आप चाहते हैं कि बेटियां शाम को सुरक्षित घर वापस आयें तो बीजेपी को वोट दें. यूपी के लोगों ने बदलाव की राजनीति देखी है, बदले की राजनीति नहीं चाहिए.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: यूपी की इस विधानसभा सीट पर कभी नहीं खुला सपा का खाता, डकैतों से भी जुड़ा है Link


UP News: हरदोई में जल निगम के जेई व ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस