Meerut Crime News: मेरठ में बेखौफ बदमाशों ने एक्सिस बैंक के एटीएम को कटर से काटकर लाख रूपये की नकदी चोरी करके ले गए. पुलिस और एक्सिस बैंक की आईटी सेल ने भी जांच की तो पता चला कि काफी नकदी एटीएम से गायब है. एटीएम को गैस कटर से काटा गया और मशीन जली हुई मिली है और उसके अंदर रूपयों की जो भी प्लेट लगती हैं, उन्हें भी नुकसान हुआ है. हालांकि लाखों की नकदी बच भी गई, क्योंकि पूरी मशीन को काटने में पूरी तरीके से चोर कामयाब नहीं हो पाए.
प्राथमिक तौर पर पुलिस डेढ़ लाख रूपये चोरी होने की बात कह रही है. लेकिन अभी पूरा आंकलन किया जा रहा है, जिसके बाद तस्वीर साफ हो पाएगी. मामला कंकरखेड़ा थाना इलाके के गगन विहार का है. यहां दोपहर के वक्त सूचना मिली कि एक्सिस बैंक के एटीएम की मशीन जली हुई है और लूट का प्रयास किया गया. पुलिस ने जांच शुरू की और कुछ ही देर बाद एक्सिस बैंक के एटीएम के एक्सपर्ट भी पहुंच गए और जांच शुरू की तो धीरे-धीरे तस्वीर साफ हो रही है. बताया जा रहा है कि जो रकम लूटी गई वो डेढ़ लाख से ज्यादा भी हो सकती है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने दी ये जानकारी
एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि मामला कंकरखेड़ा थाना इलाके के गगन विहार का है. सूचना मिलने पर हमारी टीम, फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुंची. ऐसी प्रतीत हो रहा है कि गैस कटर से इसे खोलने का प्रयास किया गया है. इसकी ट्रे भी नष्ट हो गयी थी, इसमें अलग अलग प्लेटे होती है जिनमें 2 हजार, 500, 100 ,200 इस तरह से प्लेटे होती है. अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि एक से डेढ़ लाख रुपए की नगदी चोरी की गई है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहें हैं कि बदमाश कैसे आए थे. साथ ही रकम का पूरा आंकलन भी बैंक बताएगा.
ये भी पढ़ें-
CM पुष्कर सिंह धामी बोले- उत्तराखंड में जल्द लागू होगा कॉमन सिविल कोड, PM मोदी को लेकर कही बड़ी बात