मेरठ: शहरी क्षेत्र में तमाम तरह के विकास कार्यों के लिए गुरुवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने सीसीएस यूनिवर्सिटी में 62 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान जहां नगर विकास मंत्री ने जिले को जल्द ही स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का दावा किया. वहीं 2022 विधानसभा चुनाव जीतने का लक्ष्य लेकर तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी की मुहिम को मुंगेरीलाल का सपना बताया.


बताते चलें कि शहरी क्षेत्र में तमाम तरह के विकास कार्यों की योजनाओं को परवान चढ़ाने के लिए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन मेरठ जिले में पहुंचे थे. गुरुवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ब्रहस्पति भवन में नगर विकास मंत्री ने 62 करोड़ 22 लाख की लागत से पूरी होने वाली 67 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान नगर आयुक्त और मेयर सहित नगर निगम और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.


मेरठ को अलग पहचान दिलाने का काम किया जाएगा- विकास मंत्री


शिलान्यास के दौरान नगर विकास मंत्री ने दावा किया कि जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई जन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा. इसी के साथ मेरठ जिले को जल्द ही स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करते हुए देश में मेरठ को अलग पहचान दिलाने का काम किया जाएगा. गुरुवार को समाजवादी पार्टी द्वारा निकाली जा रही साइकिल रैली पर टिप्पणी करते हुए नगर विकास मंत्री ने दावा किया कि सपा के नेता मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं और किसी को सपने देखने से नहीं रोका जा सकता. उन्होंने दावा किया कि 2022 में भाजपा यूपी में 300 से अधिक सीटें जीतकर बहुमत से सरकार बनाएगी.


यह भी पढ़े.


Vodafone ने 22,100 करोड़ के मामले हासिल की जीत, केंद्र सरकार ने दिया ये बयान