Meerut News: धमाके के बाद मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा, एक की मौत, सात को निकाला गया बाहर
एसपी ने बताया, रेस्क्यू का काम चल रहा है. 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और एक की मौत हुई है. आशंका है कि मलबे के नीचे 2-3 लोग दबे हुए हैं.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में सिलेंडर ब्लास्ट से बड़ा हादसा हो गया. इसकी वजह से तीन मकान गिर गए जिसमें एक महिला की मौत हो गई. तीन बच्चों सहित 7 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया. राहत और बचाव का काम जारी है. गंधक और पोटाश की वजह से विस्फोट होने की भी चर्चा है. आस-पास के मकानों के शीशे भी धमाके की वजह से टूट गए. मौके पर तीन बुलडोजर राहत और बचाव के काम में जुटे हुए हैं. मौके पर आधा दर्जन एम्बुलेंस भी बुलाई गई है. नगर निगम और दमकल विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है. फॉरेंसिक टीम भी जांच करने पहुंच गई है.
एसपी सिटी ने क्या बताया
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया, ये मकान इंतजार नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज सुनाई पड़ी. धमाके के बाद आसपास की दीवारें गिर गईं जिसके बाद पूरा छत जमीन पर आ गया. यहां फॉरेंसिक टीम काफी देर से आई हुई है. फायर यूनिट की टीम भी आई हुई है. रेस्क्यू का काम चल रहा है. अभी तक 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और एक की मौत हुई है. इस घर में कितने लोग रहते थे अभी उनकी ठीक संख्या की जानकारी नहीं है. आशंका है कि इस मलबे के नीचे 2-3 लोग दबे हुए हैं.
UP Weather News: यूपी के इन 29 जिलों में हैवी रेन अलर्ट जारी, अगले 3 दिनों तक तेज बारिश की संभावना
बचाव कार्य जारी-एसपी
एसपी सिटी ने बताया, राहत और बचाव कार्य लगातार चल रहा है. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए हमारी फॉरेन्सिक टीम आई है लेकिन हमारी पहली प्राथमिकता रेस्क्यू की है. घायलों को रेस्क्यू करके चिकित्सीय सहायता के लिए भेजने के बाद हमारी फॉरेंसिक टीम जांच करेगी कि ये धमाका किस वजह से हुआ है. कुछ स्थानीय लोग सिलेंडर ब्लास्ट बता रहे हैं, कुछ लोग और आशंका भी व्यक्त कर रहे हैं. इन सभी बिंदुओ की पड़ताल की जाएगी.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने क्या बताया
घटना स्थल पर मौजूद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि, सिलेंडर फटने की सूचना मिली है. नगर निगम टीम, फायर डिपार्टमेंट टीम, पुलिस टीम, मैं और एसपी सिटी सभी लोग यहां मौजूद हैं और हम अपनी पूरी ताकत से लगे हुए हैं. जेसीबी भी बुलाई गई हैं, नगर आयुक्त की टीम भी आ रही है.