Meerut News: निकाय चुनाव में हिंदू महासभा ने ठोंकी ताल, कहा- जीतने पर बदल देंगे मेरठ का नाम, मचा घमासान
UP Nikay Chunav 2022: महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने कहा, Meerut का नाम नाथूराम गोडसे नगर करने की अखिल भारत हिन्दू महासभा की मांग है और निकाय चुनाव इसी मुद्दे पर लड़ेगी.
![Meerut News: निकाय चुनाव में हिंदू महासभा ने ठोंकी ताल, कहा- जीतने पर बदल देंगे मेरठ का नाम, मचा घमासान Meerut Uttar Pradesh All India Hindu Mahasabha contest local body elections say name to Nathuram Godse Nagar ANN Meerut News: निकाय चुनाव में हिंदू महासभा ने ठोंकी ताल, कहा- जीतने पर बदल देंगे मेरठ का नाम, मचा घमासान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/e08d4185fc64c81db18d09096b2325f21669256818825125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में इस बार अखिल भारत हिन्दू महासभा (All India Hindu Mahasabha) निकाय चुनाव (Meerut Nikay Chunav 2022) लड़ने जा रही है. मुद्दा भी ऐसा है जिसपर घमासान मचा हुआ है. अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता और जिला प्रमुख अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि उनके मेयर और कुछ पार्षद जीत गए तो मेरठ का नाम बदलकर नाथूराम गोडसे नगर कर दिया जाएगा. इसे लेकर हंगामा मचा हुआ है. महासभा ने अपना घोषणा पत्र भी जारी किया है. पीस पार्टी ने इसपर अपना बयान दिया है.
पीस पार्टी ने गोडसे को बताया आतंकवादी
अखिल भारत हिन्दू महासभा की ये मांग पीस पार्टी को चुभ गई. पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने गोडसे को आजाद भारत का पहला आतंकवादी बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से इसे लेकर यूएपीए के तहत कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि देश के आजादी की गौरव गाथा लिखने वाले शहर का नाम नाथूराम गोडसे करने की मांग करने वाले जोकर हैं.
हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता ने क्या कहा
इसके बाद अखिल भारत हिंदू महासभा ने भी पलटवार किया है. महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने कहा, ऐसे तो लोग कहते ही रहते हैं लेकिन बाकी मामलों पर जुबान क्यों चुप हो जाती है. कोई कुछ भी कहे लेकिन हमारी मेरठ का नाम नाथूराम गोडसे करने की मांग कायम रहेगी और हम निकाय चुनाव मजबूती से लड़ेंगे. अभिषेक अग्रवाल ने कहा, मेरठ का नाम नाथूराम गोडसे नगर करने की अखिल भारत हिन्दू महासभा की मांग है और महासभा निकाय चुनाव इसी मुद्दे पर लड़ेगी. हम निकाय चुनाव में मजबूत ताल ठोकेंगे. अग्रवाल ने कहा कि अगर मेयर और हमारे कुछ पार्षद जीत गए तो मेरठ नाथूराम गोडसे नाम से जाना जाएगा.
Ghaziabad: 11 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, बुलंदशहर में फेंका शव, मांग रहे थे 30 लाख फिरौती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)