Uttar Pradesh News: माफिया अतीक अहमद के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अतीक की हत्या के बाद एक से एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. उसके कई काले कारनामों की पोल अब खुलनी शुरू हुई है. जहां एक तरफ यूपी पुलिस फरार पत्नी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जुटी है तो वहीं रिश्तेदारों पर भी कार्रवाई हो रही है. मेरठ में अतीक अहमद के बहनोई अखलाक अहमद को यूपी के स्वास्थ्य विभाग से निलंबित कर दिया गया है. उस पर उमेश पाल हत्याकांड के आरोपित गुड्डू मुस्लिम को शरण देने का आरोप है.
शूटर्स की मदद का आरोप
बता दें कि अखलाक सरकारी डॉक्टर था. उसपर अनैतिक कार्यों में लिप्त रहने का आरोप है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. डॉ. अखलाक को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था. उसपर उमेश पाल मर्डर केस में फरार शूटर्स की मदद करने का भी आरोप है. आरोप है कि उसने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम को शरण दिया था.
बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश जारी
बता दें कि पिछले दिनों अतीक की हत्या के बाद उसके सहयोगियों की लगातार धरपकड़ की जा रही है. पुलिस इसके लिए लगातार छापेमारी कर रही है. उसकी मदद करने वाले कई रिश्तेदार और पड़ोसी अपना निवास स्थान छोड़ चुके हैं. उसकी मदद करने वालों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. वहीं गुड्डु मुस्लिम लगातार यूपी एसटीएफ को चकमा दे रहा है और अबतक पुलिस की पकड़ से दूर है. बमबाज गुड्डू मुस्लिम कई राज्यों में भागता फिर रहा है. वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है. उसके पकड़े जाने पर कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.