उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya) रविवार को मेरठ पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में पत्थरबाजों और उपद्रव करने वालों की पिटाई हो रही है और दर्द अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को रहा है. अखिलेश यादव पत्थरबाजों के पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओवैसी भी कम नहीं हैं. हैदराबाद में बैठकर उत्तर प्रदेश पर राजनीति कर रहे हैं. मौर्य ने साफ कहा कि उत्तर प्रदेश में जो भी गलत करेगा उस पर कठोर कार्रवाई होगी.
सोनिया-राहुल पर भी साधा निशाना
डिप्टी सीएम ने नेशनल हेराल्ड घोटाले मामले (National Herald scam case) पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में बैठे गांधी परिवार के दोनों ही सदस्य हेराल्ड मामले में दोषी हैं. दोनों जमानत पर हैं और भ्रष्टाचार को राजनीतिक संरक्षण दे रहे हैं. उन्होंने हेराल्ड मामले में ईडी के सामने पेश न होने पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की.
दलित की पिटाई पर क्या बोले
वहीं सिपाहियों द्वारा दलित की पिटाई के मामले में मेरठ में राज्य मंत्री दिनेश खटीक और पुलिस अधिकारियों के बीच चल रहे मतभेद को लेकर भी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दोनों पक्ष से एफआईआर की गई है. जांच के बाद हकीकत सामने आ जाएगी. हालांकि केशव प्रसाद मौर्य इस मामले पर पुलिस के खिलाफ कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. वहीं उप मुख्यमंत्री खुद राज्य मंत्री दिनेश खटीक के यहां पहुंचे जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत भी किया. इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य ने जिले में कई कार्यक्रमों में भी शिरकत की.