Gyanvapi Row: ज्ञानवापी मामले पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि, 2017 से 2022 तक का प्रदेश सरकार का कार्यकाल शानदार रहा है. पिछले पांच साल के कार्यकाल की प्रतियोगिता 2022 से 2027 तक के कार्यकाल से होगी.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya) कल यानी गुरूवार को मेरठ पहुंचे. यूपी में लगातार दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद उनका यह पहला मेरठ दौरा था. यहां उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण और खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बातीचीत भी की.
पिछले कार्यकाल से होगी तुलना- मौर्य
मीडिया से मुखातिब हुए डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि, 2017 से 2022 तक का प्रदेश सरकार का कार्यकाल शानदार रहा है. पिछले पांच साल के कार्यकाल की प्रतियोगिता 2022 से 2027 तक के कार्यकाल से होगी. इसके अलावा प्रदेश भर में 6 हजार अमृत सरोवर बनाने की कार्ययोजना है जिसमें मेरठ में 75 अमृत सरोवर बनाएं जाएंगे. मेरठ में मनरेगा में बढ़ रही समस्याओं के मसले पर उन्होने सिर्फ इतना ही कहा कि सभी समस्याएं जल्द दूर हो जाएंगी.
सीएम का बयान गलत पेश किया गया- मौर्य
यूपी एसआई भर्ती के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार इस ओर प्रयास कर रही है. वहीं ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट के सर्वे कराने के आदेश पर उन्होंने कहा कि सर्वे होना चाहिए और इस मामले में बयानबाजी नहीं होनी चाहिए थी. सीएम योगी के कार्यकर्ताओं के थानों में ना जाने के बयान पर उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.