Fire In Meerut: मेरठ के मवाना में केमिकल फैक्ट्री में अचानक लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
Meerut Latest News: मेरठ के मवाना में केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है.
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के मवाना स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. मामले की सूचना पाकर मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं. आग बुझाने का काम जारी है. बता दें कि मेरठ के मवाना स्थित एक फैक्टरी में बुधवार दोपहर में अचानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आग एक केमिकल फैक्टरी में अचानक लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया.
मामले की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़िया मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का काम तेजी से जारी है. बता दें कि मेरठ और हापुड़ से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गई हैं. आग लगते से वहां भगदड़ मच गई. आग में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
18 मजदूरों को बाहर निकाला गया
जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी इस समय फैक्ट्री के अंदर 18 मजदूर मौजूद थे. मजदूरों को किसी तरह वहां से बाहर निकाला गया. लगातार धुएं और आग की तेज लपटों से पता चल रह है कि आग कितनी भयानक लगी है. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
केमिकल से भरे बैरल में आग पकड़ने से अंदर विस्फोट होने की भी सूचना है जिसकी वजह से आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आग मवाना स्थित महालक्ष्मी ग्रुप की एक केमिकल फैक्ट्री में लगी है.
इसे भी पढ़ें:
Loudspeakers News: उत्तर प्रदेश में अबतक हटाए गए 4258 लाउडस्पीकर, 28 हजार से ज्यादा की आवाज कम की गई