चीन, श्रीलंका और वितयनाम सहित कई इंटरनेशनल मार्केट में लूट और चोरी के मोबाइल और उनके पार्ट्स की तस्करी करने वाले कुख्यात शरद गोस्वामी को आखिरकार मेरठ एसओजी टीम ने गिरोह के नौ सदस्यों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से पुलिस ने ढ़ाई करोड़ रूपये कीमत के 207 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें 62 एप्पल कंपनी के आईफोन हैं. इनमें ज्यादातर मोबाइल फोन मथुरा और वृंदावन से चोरी किए गए हैं.


एसएसपी ने क्या बताया
मेरठ के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि कुख्यात का नेटवक मुंबई से लेकर चीन, श्रीलंका, वियतनाम, नेपाल, बांग्लादेश, दुबई सहित खाड़ी देशों तक फैला हुआ है. कुख्यात शरद गोस्वामी और गिरोह से लाखों कीमत की विदेशी शराब, साढ़े तीन लाख रूपये की नकदी, दो लैपटॉप, एक कार, चार बाइक बरामद की गई है. पुलिस ने जानी इलाके में शरद गोस्वमी के निर्माणाधीन थ्री स्टार होटल को भी जब्त कर लिया है. 




Azam Khan News: आजम खान ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी, अगले हफ्ते होगी सुनवाई


किसपर कितने मुकदमे
मोबाइल चोरी का इंटरनेशनल सिंडिकेट चलाने वाले शरद गोस्वामी के जिन नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, उन सभी पर 20 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. इनमें गिरफ्तार साथी राहुल उपाध्याय पर 20 मुकदमें, अफजल राणा पर 20, रईस पर 21 मुकदमें, सारिक मलिक पर 19, मोहम्मद राशिद पर 21, फुरकान शेख पर 20, अफजल शेख पर 20, शाहरुख पर 25, मोहम्मद चांद पर 20 मुकदमें दर्ज हैं.    


बहुत शातिर है आरोपी
शरद गोस्वामी इतना शातिर है कि वो नए-नए युवाओं को अपने धंधे में लगाकर मोटा मुनाफा कमाता था और मोबाइल चोरी करने और पार्ट्स सप्लाई करने पर त्योहारों पर उन्हें इंसेंटिव और बोनस भी देता था. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है.


Kedarnath Yatra 2022: CM धामी ने केदारनाथ मंदिर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया, अधिकारियों को दिए ये निर्देश