(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Meerut News: नाले में कई फुट लंबी सुरंग खोदकर ज्वैलरी शोरूम से लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद
UP News: पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो पता चला कि बदमाश दुकान के बराबर में स्थित नाले से सुरंग खोदकर दाखिल हुए थे. सीसीटीवी कैमरों में कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देते दिखाई दिए.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में मेरठ (Meerut) के नौचंदी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने चोरी की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया. नाले से कई फुट लंबी सुरंग खोदकर ज्वैलरी शोरूम में दाखिल हुए बदमाश लाखों के जेवरात समेटकर फरार हो गए. हालांकि यह पूरी घटना ज्वैलरी शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV camera) में कैद हो गई है जिसके बाद पुलिस घटना के जल्द खुलासे का दावा कर रही है. शास्त्री नगर मयूर विहार निवासी हेमेंद्र राणा का गढ़ रोड पर गांधीनगर में प्रिया ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी का शोरूम है.
क्या बताया पीड़ित ने
हेमेंद्र ने बताया कि बुधवार को वह रोज की तरह दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे. गुरुवार की सुबह हेमेंद्र ने दुकान खोली तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए. शोरूम के शोकेस में रखे सभी जेवरात गायब थे. इसी के साथ शोरूम के अंदर अलमारियों में रखे जेवर भी बदमाशों ने चोरी कर लिए थे. चोरी की जानकारी मिलते ही मौके पर व्यापारियों की भीड़ लग गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के सामने व्यापारी नेता विजय आनंद ने घटना को लेकर रोष प्रकट किया.
Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी के विदेश जाने पर रोक, साले और ससुर पर भी एक्शन
सुरंग खोदकर हुए दाखिल
पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की तो पता चला कि बदमाश दुकान के बराबर में स्थित नाले से सुरंग खोदकर शोरूम में दाखिल हुए थे. पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसमें कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देते दिखाई दिए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है. हेमेंद्र ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी की तहरीर दी है. चोरी हुए जेवरात की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
सीओ ने क्या बताया
सिविल लाइन मेरठ के सीओ देवेश सिंह ने बताया कि, बदमाश नाले की आड़ लेकर अन्दर घुसे हैं. सीसीटीवी कैमरे से काफी चीजें क्लियर हो रही हैं और जल्द ही पूरी घटना का खुलासा कर दिया जायेगा.