Meerut News: राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- महंगाई, करप्शन की ओर ना जाए ध्यान, इसलिए उठा ज्ञानवापी का मामला
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, ज्ञानवापी मस्जिद मामला इसलिए उठाया गया ताकि लोगों का महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार की तरफ ध्यान ना जाए.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) पहुंचे मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Meghalaya Governor Satya Pal Malik) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद मामला (Gyanvapi Masjid case) इसलिए उठाया गया ताकि लोगों का महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की तरफ ध्यान ना जाए. मलिक ने कहा कि, 70 साल से ज्ञानवापी मस्जिद कोई मसला नहीं था. यह मामला कोर्ट में चल रहा है. राज्यपाल मलिक ने सरकार पर सवाल उठाने पर कहा कि साथ भी रहो और सवाल भी उठाओ. बता दें कि राज्यपाल यहां मेरठ बार एसोसिएशन के स्वागत समारोह में पहुंचे थे.
PM कहेंगे तो छोड़ दूंगा पद-मलिक
मेघालय के राज्यपाल ने कहा कि, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहेंगे मैं अपना पद छोड़ दूंगा. वे जानते हैं कि मैं सही कहता हूं इसलिए मानते भी हैं. राहुल गांधी पर उन्होंने कहा कि वो मेरा सब्जेक्ट नहीं. उन्होंने कहा, महंगाई बड़ा मुद्दा है, पेट्रोल विदेश में भी महंगा नहीं है. अगर सरकार चाहे तो महंगाई कम कर सकती है लेकिन क्यों नहीं करती यह पता नहीं.
हाईकोर्ट बेंच की वकालत की
सत्यपाल मलिक ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट के बेंच की वकालत की. उन्होंने कहा कि, हाईकोर्ट बेंच ना मिलने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों में नाराजगी है. रिटायरमेंट के बाद हाईकोर्ट बेंच के लिए जुटूंगा. लाल किले पर तिरंगे की बजाय कोई और झंडा फहराए जाने पर उन्होंने कहा कि, वो गलत नहीं है. वह किसी पार्टी का नहीं बल्कि सिक्खों के निशान का झंडा था, जिसके नीचे हजारों सिक्खों ने बलिदान दिया. बता दें कि मलिक अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं.