Meerut News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मेरठ (Meerut) के जानी थाना क्षेत्र में देर रात एक दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दूध कारोबारी का शव देर रात सड़क पर उल्टी पड़ी उसी की गाड़ी में बरामद हुआ. घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने प्रधानी चुनाव की रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के ही 10 लोगों को नामजद करते हुए हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.


दूध सप्लाई करने निकला था
जानकारी के मुताबिक मीरपुर जखेड़ा निवासी 25 वर्षीय बादल उर्फ सोनू दूध का कारोबार करता था. सोनू रोज अपनी बोलेरो गाड़ी से दूध लेकर सिवालखास प्लांट में सप्लाई के लिए जाता था. सोनू के भाई अनिल के मुताबिक मंगलवार की शाम भी सोनू दूध लेकर प्लांट के लिए रवाना हुआ था. देर रात तक सोनू के वापस न लौटने पर परिवार के लोग उसके मोबाइल पर कॉल करते रहे लेकिन कॉल रिसीव नहीं की गई. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीण सोनू को ढूंढने के लिए निकल पड़े. इसी दौरान रघुनाथपुर-जखेड़ा मार्ग पर सोनू की बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे पलटी हुई दिखाई दी जिस पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. 


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत जारी, जानिए दिल्ली सहित तमाम राज्यों के प्रमुख शहरों में क्या है लेटेस्ट रेट


चलती गाड़ी में निशाना बनाया
ग्रामीणों ने भीतर झांककर देखा तो ड्राइविंग सीट पर सोनू की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. यह नजारा देखते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की. सोनू की हत्या कनपटी पर गोली मारकर की गई थी. घटनास्थल से पुलिस को 315 बोर के कारतूस के दो खाली खोखे भी बरामद हुए. अनुमान लगाया जा रहा है कि कातिलों ने चलती गाड़ी में ही सोनू को निशाना बनाया, जिसके चलते उसकी गाड़ी पलट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


एसपी ने क्या बताया
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि, मृतक के भाई अनिल ने गांव के ही रहने वाले 10 व्यक्तियों को नामजद करते हुए हत्या की तहरीर दी है. मृतक के भाई का कहना है कि गांव में हुए प्रधानी चुनाव को लेकर उनकी एक व्यक्ति से रंजिश चल रही थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.


Azam Khan से अस्पताल में मुलाकात के बाद आई Akhilesh Yadav की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?