UP Politics: लक्ष्मीनारायण चौधरी ने अखिलेश यादव के मंदिर वाले बयान पर किया पलटवार, बोले- उनको नमाज अच्छी लगती है तो वो पढ़ें
मंत्री ने कहा उन्हें (अखिलेश यादव) जुमे की नमाज अच्छी लगती है तो जुमे की नमाज़ पढ़ें. अखिलेश जी की मस्जिद में कोई मूर्ति होती नहीं है, हो सकता है इसलिए उन्हें भगवान नहीं दिखाई देता हो
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ में राज्य के गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी (Minister Laxminarayan Choudhary) ने समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव (Samajwadi Party leader Akhilesh Yadav) के बयान पर पलटवार किया. मंत्री ने कहा, हमें पत्थर में भगवान दिखाई देता है, मेरा नरसिंह भगवान पत्थर में से ही प्रकट होता है. अखिलेश जी की मस्जिद में कोई मूर्ति होती नहीं है, हो सकता है इसलिए उन्हें भगवान नहीं दिखाई देता हो. मंत्री यहां सीसीएसयू में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.
नमाज अच्छी लगती है तो पढ़ें-मंत्री
मंत्री ने कहा उन्हें (अखिलेश यादव) यदि जुमे की नमाज अच्छी लगती है तो जुमे की नमाज़ पढ़ें. हमें अगर पत्थर में भगवान दिखाई देता है तो हम पत्थर की मूर्ति की पूजा करेंगे. बता दें कि, अखिलेश यादव ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था कि बीजेपी के पास महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों का जवाब नहीं है. यही वजह है कि इस तरह के मुद्दे उठा रही हैं. ज्ञानवापी जैसी घटनाओं को जानबूझकर बीजेपी पर्दे के पीछे से अपने सहयोगियों द्वारा भड़का रही है.
UP Politics: शिवपाल यादव के रास्ते पर आजम खान! सपा विधायक दल की बैठक में नहीं होंगे शामिल
अखिलेश ने क्या कहा था
अखिलेश यादव ने कहा कि जो काम मुगलों ने किया था वही काम यह सरकार भी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास चुनाव तक ऐसा नफरत भरा कैलेंडर तैयार है. उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद पर चल रहे सर्वे को लेकर कहा था कि हिंदू धर्म में कहीं भी पत्थर या एक लाल झंडा पीपल के पेड़ के नीचे रख दो तो मंदिर बन जाता है. उनके इस बयान पर अयोध्या के साधु-संतों नें काफी नाराजगी जताई थी.
UP News: CM योगी ने विधायकों को दी सख्त नसीहत, कहा- 'ठेके-पट्टे, ट्रांसफर और पोस्टिंग से रहें दूर'