मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किया एथलीट प्रियंका गोस्वामी का जिक्र, पिता हुए भावुक
मेरठ की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में किया. यूपी सरकार ने प्रियंका को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से नवाजा है. पीएम मोदी ने जब प्रियंका का नाम लिया तो उनके पिता भावुक हो गए.
मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में आज देश के उन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया जो टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में भाग लेंगे. 23 जुलाई को जापान के टोक्यो में ओलंपिक खेल होने जा रहे हैं, जिसमें वेस्ट यूपी के 9 खिलाड़ियों ने अपनी जान झोंक दी है. देश के लिए गोल्ड मेडल लाने का सपना इन खिलाड़ियों की आंखों में है. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में उनका जिक्र किया.
भावुक हो गए पिता
मेरठ की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में किया. मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में जनप्रतिनिधि, प्रियंका के पिता और कुछ अन्य लोग भी प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनने पहुंचे. पीएम मोदी ने जब प्रियंका का नाम लिया तो उनके पिता भावुक हो गए, खुशी के आंसू छलक उठे. प्रियंका के पिता बस कंडक्टर थे. संघर्ष और जद्दोजहद के बाद आज प्रियंका इस मुकाम पर पहुंची हैं.
मिल चुका है रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार
एबीपी गंगा की टीम ने प्रियंका के कोच गौरव त्यागी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मन में लगन और कुछ कर दिखाने के जज्बे ने प्रियंका को आज इस मुकाम तक पहुंचाया है. यूपी सरकार ने प्रियंका को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से नवाजा है. वहीं, कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड उन्होंने अपने नाम किए हैं. प्रियंका ने नेशनल रिकॉर्ड बनाने का अपना सपना सच कर दिखाया है, जिसके बाद अब वो देश के लिए अंलंपिक में मेडल लाने की तैयारी कर रही हैं. 23 जुलाई को जापान के टोक्यो में ओलंपिक गेम्स होंगे, जिसमें प्रियंका वाकिंग रेसर के तौर पर प्रतिभाग करेंगी. प्रियंका के हौसले और उसकी लगन को देखकर हर किसी के मन से यही दुआ निकलती है कि प्रियंका देश के लिए मेडल ले आओ.