Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. देर रात बदमाशों ने देहात में सरूरपुर थाना इलाके के पांचली में बुजुर्ग की गौशाला पर हमला बोल दिया और एक गौ सेवक नेत्रपाल की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि दूसरा गौ सेवक हारून गोली लगने से घायल हो गया. हालत गंभीर देखकर उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया. नेत्रपाल के भाई चरण सिंह ने बदमाशों के चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाई और गांव में जाकर शोर मचा दिया लेकिन बदमाशों से घबराए ग्रामीण पुलिस के आने का इंतजार करते रहे.


कई थानों की पुलिस पहुंची
मौके पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी देहात केशव कुमार कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे तो देखा कि नेत्रपाल का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था जबकि पास में ही गोली लगने से घायल हारून तड़प रहा था. हारून को पहले मेरठ और फिर वहां से दिल्ली रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में खेतों में कॉम्बिंग भी की है. नेत्रपाल के भाई चरण सिंह ने बताया कि नेत्रपाल और हारून सो रहे थे जबकि वो मोबाइल चला रहा था तभी करीब पांच हथियारबंद बदमाश गौशाला में दाखिल हुए और खाट पर सो रहे नेत्रपाल और हारून को पीटना शुरू कर दिया.


Bareilly News: पेपर खराब होने की वजह से 12वीं के छात्र ने गोली मारकर आत्महत्या की, परिवार ने बताई ये बात


एक किसी तरह भाग गया
नेत्रपाल ने आगे बताया कि, इसके बाद बदमाश दोनों को खींचकर थोड़ी दूरी पर ले गए तभी एक बदमाश चरण सिंह से मोबाइल फोन लूटकर उसकी भी पिटाई शुरू कर दिया. चरण सिंह जैसे-तैसे बदमाशों के चंगुल से छूटकर शोर मचाता हुआ गांव की तरफ भागता भागा, तभी बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी और नेत्रपाल की हत्या कर दी. बदमाश हारून को भी मरा समझकर भाग निकले. 


भारी पुलिस बल तैनात
पुलिस के पहुंचते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. एहतियात के तौर पर गांव में भारी पीएसी और पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. गौशाला को लेकर एक विवाद भी सामने आ रहा है और पुलिस उस एंगल पर भी काम कर रही है. एसएसपी का कहना है दो लोगों को गोली लगने की सूचना मिलने पर पहुंचे हैं. इनमें से एक की मौत हो गई है. जल्द इससे पर्दा उठा दिया जाएगा.


Gonda News: गोंडा में प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध कब्जों पर चलाया जा रहा बुलडोजर