Uttar Pradesh News: यूपी में मेरठ (Meerut) के थाना टीपीनगर के 2 सिपाहियों ने थाने के बाहर खड़ी कार के पार्ट्स बेच दिए. इसके बाद सीओ ने इसकी गोपनीय रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. मेरठ के टीपी नगर थाने के बाहर एक आई-10 कार खड़ी थी. थाने के हेड मोहर्रिर और सिपाही ने मिलकर इस कार का साउंड सिस्टम, स्पीकर, दरवाजा सहित अन्य पार्ट्स निकाला और चुपचाप बेच दिया. अफसरों को भ्रमित करने के लिए इसे चोरी बता दी, लेकिन जांच में पुलिसकर्मियों की सच्चाई सामने आ गई. 


जांच में सामने आई ये बात
थाने के बाहर खड़ी कार के पार्ट्स निकालकर बेचने के खेल को निर्मल सिपाही, हेड मोहर्रिर रविंद्र ने रचा था. दोनों ने मिलकर मिस्त्री शोएब और उबैर हसन को फोन करके देर रात थाने बुलाया. मिस्त्री ने कार का दरवाजा और पार्ट्स खोले. थाने के बाहर खड़ी इस कार का दरवाजा गायब होने पर थाने में शोर मच गया. थाने में तैनात मुंशी ने इसे चोरी बता दिया, लेकिन जब जांच शुरू हुई तो जांच में सारा मामला सामने आया. पता चला कि थाने के दो पुलिसकर्मियों ने मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया है. 


पुलिसकर्मी निलंबित, मिस्त्री गिरफ्तार
सीओ ने तुरंत दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति एसएसपी से कर दी. एसएसपी ने सीओ की जांच के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और इस काम में सहयोग करने वाले मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिस्त्रीयों ने यह भी बताया कि तय हुआ था कि नया दरवाजा निकालर कोई खराब दरवाजा कार में लगा दिया जाएगा. एसएसपी मेरठ ने जांच के आधार पर चोरी में शामिल पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया जबकि चोरी में शामिल काबड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


UP Weather Update: यूपी समेत इन राज्यों में शीतलहर के लिए IMD का 'येलो अलर्ट', घटी विजिबिलिटी, तापमान में गिरावट