Meerut News: मेरठ में एक ऐसी बर्थडे पार्टी मनाई गई जिसमें फायरिंग भी हुई. पिस्टल से केक भी काटा गया और फिर जमकर डांस भी किया गया. सोशल मीडिया ये वीडियो वायरल हो रही और मेरठ में बड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान ले लिया है और सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ऐसा करने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें कार के बोनट पर केक रखा है और फिर युवक ने पिस्टल से केक काटना शुरू कर दिया. उसके साथी भी हाथ पकड़ कर केक कटवाते हैं. इसके बाद केक से सनी पिस्टल से ही फायरिंग शुरू कर दी. एक एक करके कई राउंड फायर किए गए. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. बड़े ही दबंग अंदाज में ये बर्थडे केक काटा गया और फायरिंग भी कर दी गई. इन युवाओं ने इस बात का जरा भी ख्याल नहीं किया कि गोली गलत दिशा में चल जाती और किसी को लग जाती तो क्या होता. या हादसा और भी बड़ा हो सकता था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अलग ही अंदाज में बर्थडे केक काटने की वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है...बताया जा रहा है कि जिस शख्स का बर्थडे था उसी के जिस साथी ने पिस्टल से केक काटने और फायरिंग करने की वीडियो बनाई उसी ने अपनी दबंगई दिखाने के लिए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, लेकिन ये गलती अब इन युवाओं के गले की फांस बन जाएगी, क्योंकि पुलिस ने सख्त एक्शन की तैयारी कर ली है. खुलेआम सड़क किनारे फायरिंग करके दहशत फैलाने का काम किया है.
क्या बोले पुलिस अधिकारी
पिस्टल से केक काटने और फिर पिस्टल से फायरिंग करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का पुलिस ने संज्ञान ले लिया है. ये वीडियो कंकरखेड़ा इलाके की बताई जा रही है. एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह का कहना है थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, फायरिंग करने वाले और वीडियो में दिख रहे एक युवक की पहचान हो गई है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: एल्विश यादव की फिर बढ़ी मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने पूछताछ के लिए किया तलब