मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार से विशेष अभियान छेड़ दिया है. अभियान के तहत जिले में कोरोना के लिहाज से अति संवेदनशील छह इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं, दिल्ली-मेरठ बॉर्डर पर आने वाले वाहनों में सवार लोगों की भी आकस्मिक जांच की गई.
बढ़ रही है मरीजों की संख्या
बता दें कि मेरठ में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है, जिसके चलते प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इससे बचाव के लिए जमीनी स्तर पर खाका तैयार किया है. जिसके तहत रविवार को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की.
जारी रहेगा अभियान
अभियान के अंतर्गत संजय नगर, जयभीम नगर, नंगला बट्टू, राजेंद्र नगर, पलहैड़ा और पुलिस लाइन में घर-घर जाकर यहां के निवासियों के कोरोना टेस्ट किए गए. इसी के साथ दिल्ली-मेरठ बॉर्डर पर मोहिउद्दीनपुर चेक पोस्ट पर डेरा डालते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों और सवारों की जांच की. पुलिस की टीम ने वाहनों की तलाशी लेते हुए मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान काटे और उन्हें मास्क भी बांटे. सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया कि ये अभियान अभी एक सप्ताह जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: