Meerut News: मेरठ में फैंटेसी वर्ल्ड वाटर और मनोरंजन पार्क में खूब अराजकता हुई. आरोप है कि वाटर पार्क के स्टाफ ने नहाते समय महिलाओं से छेड़छाड़ कर दी और विरोध करने पर अभद्रता की. महिलाओं के साथी जब विरोध जताने आए तो आरोप है कि वहां के स्टाफ और बाउंसरों ने उन्हें जमकर पीटा. पुलिस को लाठियां भी फटकारनी पड़ी. मामला महिलाओं से जुड़ा हुआ था तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.


मामला मेरठ के परतापुर थाना इलाके के दिल्ली दून हाईवे पर फेंटेसी वर्ल्ड वाटर और मनोरंजन पार्क का है. ब्रह्मपुरी की एक फाइनेंस कंपनी का स्टाफ भीषण गर्मी में वाटर पार्क में आनंद लेने आया था. स्टाफ की महिलाएं वहां नहा रही थी. आरोप है कि वहां के कर्मचारियों ने कमेंट कर दिया. पहले तो महिलाओं ने अनसुना कर दिया. लेकिन जब दोबारा कमेंट हुआ तो विरोध कर दिया. आरोप है कि कर्मचारी छेड़छाड़ पर उतारू हो गए. महिलाओं ने शोर मचाया तो उनके साथी भी पहुंच गए. बाउंसरों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया. 


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वाटर पार्क में हंगामे और मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी. एक शख्स को जीप में बैठाते हुए भी पुलिस नकार आ रही है. पुलिस के लाठियां फटकारने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिन महिलाओं के साथ छेड़खानी हुई उनके परिवार के अजय का आरोप है कि पुलिस ने उनकी सुनने के बजाय वाटर पार्क के स्टाफ की सुनी और हमें ही लताड़ा. हमारी महिलाओं के साथ छेड़खानी की गई और बाउंसरों ने हमारे लोगों को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा.


मेरठ के दिल्ली दून हाईवे पर फेंटेसी वर्ल्ड वाटर और मनोरंजन पार्क में छेड़खानी और मारपीट के मामले में परतापुर थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. दो लोगों को हिरासत में ले लिया है, सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. इस मामले में सख्त एक्शन लेंगे जो भी दोषी हैं बख्शे नहीं जाएंगे.


ये भी पढ़ें: मेरठ में महिला की मौत पर AAP का जोरदार प्रदर्शन, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग