Meerut Rain: मेरठ (Meerut) समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश (Rain) किसानों के लिए आफत लेकर आई है. कई इलाकों में गेहूं की फसल (Wheat Crop) बर्बाद हो गई है. बारिश के साथ यहां तेज हवाएं भी चल रही हैं जिससे गेहूं की खड़ी फसल गिर गई. खेत में पानी भर गया और किसानों को डर है कि उससे गेहूं की फसल सड़ जाएगी.

 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत, शामली, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, हापुड़ और बुलंदशहर में बारिश किसानों पर भारी पड़ गई. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था ताकि जिनकी फसल तैयार हो गई है वे कटाई कर लें और जो काट रहे हैं वे उसे खेत में प्लास्टिक की शीट से कवर कर दें. बारिश जैसे ही शुरू हुई किसानों की धड़कनें बढ़ने लगीं. आसमान की तरफ टकटकी लगाए बैठे किसान बारिश के रुकने का इंतजार करते रहे लेकिन बारिश रुकने के बजाय और तेज हो गई. बारिश से सबसे ज्यादा वे किसान परेशान हैं जिनकी गेंहू की फसल बिल्कुल पक गई थी और वे कटाई करना चाह रहे थे.

 

बारिश ने किसानों को किया नाउम्मीद
मेरठ में गेहूं ही नहीं सरसों की फसल को भी बारिश से भारी नुकसान हुआ है. सरसों की फसल तेज बारिश की वजह से झड़ गई है. किसान ने जितनी लागत लगाई थी, उन्हें मुनाफे की उम्मीद थी, लेकिन अब मुनाफे की बात तो दूर नुकसान ही नजर आ रहा है. बारिश गेहूं और सरसों के साथ-साथ आम की फसल के लिए भी मुसीबत बन गई. बढ़ला गांव के रहने वाले किसान भोलाराम और अनुज का कहना है कि इस बार गेहूं की फसल बहुत अच्छी हुई थी. हमें उम्मीद थी कि अच्छा मुनाफा होगा, लेकिन बारिश ने हर उम्मीद को नाउम्मीद में बदल दिया है.

 

ये भी पढ़ें -