Meerut News Today: मेरठ में अधिकारियों की उपेक्षा से परेशान होकर एक महिला 100 फीट ऊंटे पानी के टंकी पर चढ़ गई. इसके बाद महिला ने वहां कूदकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी, ये देखकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया. महिला ने कहा कि वह अधिकारियों के चक्कर काट-काट परेशान हो गई. 


महिला ने कहा कि अब उसके पास और कोई रास्ता नहीं बचा है. इसलिए वह पानी की टंकी पर चढ़ी है और वह अब यहीं से आत्महत्या करेगी. ये देखकर कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. महिला भारतीय किसान संघर्ष मोर्चा की पदाधिकरी भी है.


टंकी पर चढ़कर काटा बवाल
बताया जा रहा है कि महिला अचानक मौके पर पहुंची और सीधे पानी की टंकी पर चढ़ गई. इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. ये देखकर मौके पर अफरा तफरी मच गई और लोगों भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. ये पूरा मामला मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम का है.


सूचना मिलते ही ब्रहमपुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला को पानी की टंकी से नीचे उतरने के लिए समझाने लगी. महिला किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थी. महिला ने पुलिस अधिकारियों से कई बार वहां से छलांग लगाने की चेतावनी भी दी.


'रेप के आरोपी को बचा रहे बीजेपी नेता'
महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ सगे चाचा ने बुलदंशहर में रेप किया. इस मामले वह लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर भी दे चुकी है. महिला का आरोप है कि बुलंदशहर के बीजेपी नेता बंटी ने उसको मामले से दूर रहने की धमकी दी है. महिला का आरोप है कि बीजेपी नेता बंटी उसे लगातार धमका रहा है. 


महिला ने बताया कि इसकी वजह उसकी बेटी को इंसाफ नहीं मिल रहा है. कार्रवाई को लेकर वह लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. महिला के मुताबिक, जब उसकी बेटी को कहीं से इंसाफ मिलता हुई दिखाई नहीं पड़ा तो उसने पानी की टंकी पर चढ़कर कूदने का फैसला किया है. 


पुलिस वालों के समझाने पर उतरी
मौके पर महिला लगातार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर अड़ी रही और पुलिस उसे समझाकर नीचे उतारने की कोशिश में लगी थी. इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों को पानी की टंकी के ऊपर भेजा गया. उनके साथ अन्य पुलिसकर्मी भी पानी की टंकी पर चढ़ गए.


काफी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी पानी की टंकी पर चढ़े और महिला को समझाने की कोशिश की. इसके बावजूद महिला टंकी से कूदने की धमकी देती रही. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर वह पानी की टंकी से नीचे उतरी. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली.


महिला की शिकायत पर जांच शुरू
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और हम कार्रवाई करेंगे. महिला से पुलिस टीम ने पूछताछ कर चुकी है और तमाम बिंदुओं के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है.


उन्होंने बताया कि महिला परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ी थी और पुलिसकर्मी समझा बुझाकर उसको पानी की टंकी से नीचे ले आए. फिलहाल उचित कार्रवाई कार्रवाई का आश्वासन देकर घर भेज दिया गया है. 


ये भी पढ़ें: 'गोली के अलावा कोई और तरीका क्यों नहीं...' संभल पर इकरा हसन ने योगी सरकार से पूछे तीखे सवाल